IPL 2024, LSG vs PBKS : लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में दो युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में डेब्यू का मौका दिया. लखनऊ की टीम में उनके कप्तान केएल राहुल जहां सिर्फ बल्लेबाजी करते नजर आए. वहीं गेंदबाजी में लखनऊ ने दो युवा खिलाड़ियों मयंक यादव और मणिमारन सिद्धार्थ को डेब्यू करने का मौका दिया. ऐसे में सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर आईपीएल में डेब्यू करने वाले कौन है मयंक यादव और मणिमारन.
ADVERTISEMENT
कौन है मयंक यादव ?
मयंक यादव की बात करें तो वह दिल्ली की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 20 लाख के बेस प्राइस से अपनी टीम में शामिल किया था. मयंक ने टी20 करियर में अभी तक 10 मैच खेलते हुए 12 विकेट चटकाए हैं. जबकि सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-2024 के सेमीफाइनल में दिल्ली के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ दो विकेट चटकाए थे लेकिन अपनी टीम को फाइनल में नहीं ले जा सके थे. मयंक अभी तक एक फर्स्ट क्लास मैच में दो विकेट, 17 लिस्ट ए मैचों में 34 विकेट ले चुके हैं.
कौन है मणिमारन सिद्धार्थ ?
वहीं मणिमारन सिद्धार्थ की बात करें तो तमिलनाडु से आने वाले लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं. मणिमारन को आईपीएल 2024 की नीलामी में लखनऊ की टीम ने 2.40 करोड़ की भारी रकम के साथ शामिल किया था. मणिमारन घातक स्पिनर हैं और उन्होंने टी20 करियर में अभी तक 7 मैच खेलते हुए 6.5 की बेहतरीन औसत से 18 विकेट लिए हैं. जबकि लिस्ट-ए करियर में खेले 17 मैचों में 26 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 25 साल के इस स्पिनर ने सात फर्स्ट क्लास मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए हैं. अब पंजाब के खिलाफ लखनऊ के घरेलू मैदान में मयंक और मणिमारन अपनी गेंदबाजी से नाम बनाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT