एमएस धोनी की जगह बैटिंग पर उतरने वाले थे रवींद्र जडेजा, थाला को देख उल्टे पैर अंदर भागे जड्डू, देखें वायरल वीडियो

आईपीएल के 22वें मैच में सीएसके फैंस के दोनों हाथों में लड्डू थे. यलो आर्मी ने जीत की पटरी पर वापसी कर ली, दूसरी ओर फैंस को थला की बल्लेबाजी देखने को मिली. धोनी के आने से पहले जडेजा ने फैंस को एक झटका भी दिय़ा था.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

आईपीएल के 22वें मैच में सीएसके फैंस के दोनों हाथों में लड्डू थे. यलो आर्मी ने जीत की पटरी पर वापसी कर ली, दूसरी ओर फैंस को थला की बल्लेबाजी देखने को मिली. धोनी के आने से पहले जडेजा ने फैंस को एक झटका भी दिय़ा था.