IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने छक्के जड़ने के मामले में रचा इतिहास, सिर्फ 3 नामों ने एक सीजन में जड़े 97 छक्के

Teams With Most 6s: सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर्स ने 8 मई को लखनऊ की टीम के साथ जो किया उसे देखकर सभी हैरान थे. 167 का टारगेट महज 9.4 ओवर में हासिल करना, वह भी बिना कोई विकेट खोए यह सबके बस की बात नहीं हैं.

Profile

SportsTak

Teams With Most 6s: सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर्स ने 8 मई को लखनऊ की टीम के साथ जो किया उसे देखकर सभी हैरान थे. 167 का टारगेट महज 9.4 ओवर में हासिल करना, वह भी बिना कोई विकेट खोए यह सबके बस की बात नहीं हैं.

    Share