टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, टी20 वर्ल्‍ड कप से ठीक पहले चोटिल हुआ ये धाकड़ गेंदबाज

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली । आईसीसी टी20 विश्व कप का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी टीमों ने अपनी कमर कस तैयारियां शुरू कर दी है. भारतीय खिलाड़ी भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुनिया की रंगारंग लीग आईपीएल के जरिये अपनी लय को पाने की कोशिश में लगे हुए हैं. हालांकि इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. उसके प्रमुख तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (भुवी) चोटिल हो गए हैं और वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लीग के अंतिम मैच में भी मैदान में नहीं उतरें.

 

दरअसल, आईपीएल के इतिहास में पहली बार दो मैच एक ही समय पर खेले जा रहे हैं. जिसमें एक तरफ अबूधाबी के मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से जारी है. इस मैच में हैदराबाद की कप्तानी करने पहली बार मनीष पांडेय उतरें और उन्होंने मैदान में आते ही दो बुरी खबर सुनाई. पहली यह की हैदराबाद के नियमित कप्तान केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेलने उतरे और भुवनेश्वर कुमार के ऊंगली में चोट लगने के कारण वह भी इस मैच को खेलने के लिए फिट नहीं थे.

 

भुवनेश्वर की जगह शार्दुल बन सकते हैं बेहतर विकल्प 

इस तरह जैसे ही उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने की जानकारी मिली, उसके बाद सवाल उठने लगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है, कब तक वह मैदान में वापसी करेंगे, क्या वह टी-20 विश्व कप के लिए दोबारा फिट हो जाएंगे. इन सभी सवालों का जवाब हालंकि अभी तक नहीं मिला है क्योंकि भुवी की चोट को लेकर कोई और अपडेट नहीं मिली है. यही कारण है कि टीम इंडिया के आगामी मिशन टी-20 विश्व कप में उनके खेलने को लेकर काले बादल भी मंडराने लगे हैं. इससे पहले भी भुवी काफी समय तक चोटिल रहे थे और उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया में वापसी की है. ऐसे में अगर भुवी ठीक नहीं होते हैं तो रिजर्व में शामिल शार्दुल ठाकुर उनकी जगह बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.

 

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से भारत करेगा आगाज 

आईपीएल के जारी 2021 सीजन का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा और उसके तुरंत बाद सभी भारतीय खिलाड़ी मिशन टी-20 विश्व कप में भाग लेने के लिए इकट्ठा हो जाएंगे और 18 अक्टूबर को पहला अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबकि 20 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे. वहीं, 24 अक्टूबर को उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से टी20 विश्व कप के अभियान का आगाज करना है.     

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share