टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले BCCI उठाने जा रही बड़ा कदम, भारतीय खिलाड़ियों के चयन पर पड़ेगा असर

भारत ने जहां इन दिनों दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जारी है.वहीं इस साल के अक्टूबर माह में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाना है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत ने जहां इन दिनों दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जारी है. वहीं इस साल के अक्टूबर माह में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाना है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चयनकर्ताओं की टीम आईपीएल पर पूरी नजर जमाए होगी. क्योंकि इसके बाद फिर आगे जाकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट खिलाड़ियों के चयन वाली टीम भी चुनी जानी है. जिसके लिए बीसीसीआई के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को जानकारी में बताया कि चयनकर्ताओं की टीम में वेस्ट जोंन से एक सदस्य को जोड़ा जाएगा, जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में भूमिका निभाएगा. 

 

एबे कुरुविला के जाने से खाली है पद

 

गौरतलब है कि जबसे एबे कुरुविला बीसीसीआई के जनरल मैनेजर बने हैं तबसे पांच चयनकर्ताओं की टीम का एक पद खाली पड़ा है. जिसमें वेस्ट जोन का पद खाली है. इस तरह चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयनसमिति में बोर्ड जल्द ही एक नया मेंबर जोड़ने वाला है. इसकी जानकारी देते हुए बीसीसीआई के सूत्र ने स्पोर्ट्स तक से कहा, "हम जानते हैं कि चयन समिति में एक पद खाली है और हम उस पर काम कर रहे हैं जल्द ही एक उम्मीदवार को ढूंढ कर नियुक्त किया जाएगा. हम अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगा सके हैं, लेकिन यह केवल वेस्ट जोन से होगा. हमारा लक्ष्य T20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए एक संतुलित टीम तैयार करना है और इस बार इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. हमें उम्मीद है कि T20 विश्व कप की टीम के चयन से पहले यह नया मेंबर चयनकर्ताओं की टीम से जोड़ चुका होगा."

 

बता दें कि बीसीसीआई की चयनकर्ताओं की टीम में अभी चार मेंबर शामिल हैं. जिसमें चेतन शर्मा प्रमुख है. जबकि उनके साथ सुनील जोश, देबाशीष मोहंती और हरविंदर सिंह भी चयनकर्ताओं के पद पर काबिज हैं. ऐसे में उम्मीद है कि आईपीएल के जारी सीजन से भी कुछ नए खिलाड़ी टीम इंडिया में जुड़ सकते हैं जबकि वेस्ट जोन का चयनकर्ता आने से पश्चिम की तरफ से आने वाले खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है. पिछले साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा था. जिसके चलते इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में चयनकर्ताओं को एक मजबूत टीम का चयन करना होगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share