बड़ी खबर: तीन दिन तक चलेगी IPL की भव्‍य नीलामी, तारीखें हुईं तय

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग की भव्‍य नीलामी को लेकर तमाम अटकलों पर विराम लगता नजर आ रहा है. आईपीएल के अगले साल होने वोल 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्‍शन 11, 12 और 13 फरवरी को बंगलुरु में आयोजित होगी. मामले से जुड़े शीर्ष सूत्र ने स्‍पोटर्स तक को बताया कि चर्चा के बाद 11, 12 और 13 फरवरी की तारीखें तय हुई हैं और इस बार नीलामी का आयोजन बंगलुरु में किया जाएगा. फिलहाल हम कोविड-19 मामलों पर गंभीरता से नजर रखे हुए हैं. सूत्र ने ये भी बताया कि अब सीवीसी को ग्रीन सिग्‍नल मिल गया है ऐसे में अब हमें नीलामी को लेकर आगे बढ़ने में कोई दिक्‍कत नहीं है. बता दें कि इस बार आईपीएल में भव्‍य नीलामी होगी, जिसके बाद सभी टीमों की सूरत एकदम बदल जाएगी. ये बिल्‍कुल वैसी ही नीलामी होगी जैसी कि लीग की शुरुआत में साल 2008 में हुई थी. हालांकि सभी फ्रेंचाइजियों को अधिकतम चार खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति दी गई है. बचे सभी खिलाड़ी नीलामी का हिस्‍सा होंगे. 

 

पहले ऐसी खबरें थी कि नीलामी यूएई में होगी लेकिन बीसीसीआई की फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है. कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़ने की दशा में विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं जिस वजह से भारत में मेगा ऑक्‍शन का आयोजन कराना आसान होगा.

 

इस बार दस टीमों का आईपीएल 
इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें जुड़ गई हैं. दोनों टीमें के पास ड्राफ्ट में से चुने गए तीन खिलाड़ियों का ऐलान करने के लिए क्रिसमस तक का समय है. बीसीसीआई उन्हें अतिरिक्त समय दे सकता है. वहीं, अधिकांश टीमों का मानना है कि हर तीन साल में नीलामी होने पर टीम संयोजन बिगड़ जाता है. दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने तो कहा था कि टीम बनाने में इतनी मेहनत करने के बाद खिलाड़ियों को रिलीज करना काफी कठिन होता है. आईपीएल का 2021 का सीजन महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अपने नाम किया था. चेन्‍नई का ये चौथा खिताब था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share