IPL 2022: लगातार छह हार के बाद रोहित शर्मा को याद आया भरोसेमंद साथी, मुंबई इंडियंस में जल्‍द हो सकती है वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम लगातार हार के साथ अब इस सीजन के प्लेऑफ से बाहर होने की दहलीज पर आ चुकी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम लगातार हार के साथ अब इस सीजन के प्लेऑफ से बाहर होने की दहलीज पर आ चुकी है. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के इस सीजन सितारे गर्दिश में डूबे हुए हैं और उनकी टीम लगातार 6 मैचं में 6 हार के साथ के साथ 10 टीमों की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है. ऐसे में मुंबई का टीम मैनजेमेंट अपनी गेंदबाजी को लेकर चिंतित है और एक ऐसे गेंदबाज की उन्हें याद आई है जी आईपीएल में अभी तक 50 से अधिक विकेट चटका चुका है और वह पहले भी मुंबई का हिस्सा रह चुका है. 

 

पुराने गेंदबाज को कर सकती है शामिल

दरअसल, इस सीजन अभी तक मुंबई की गेंदबाजी काफी फीकी रही है और जसप्रीत बुमराह ही थोड़ी सटीक गेंदबाजी कर सके हैं. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि टीम ने अपने पुराने गेंदबाज़ पर अपनी नज़रें दौड़ायी है. जिन पर कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल की नीलामी के वक्त ही इस गेंदबाज़ पर अपना ज़ोर डाल रहे थे, मगर प्रबंधन द्वारा इस बात को नज़रअंदाज़ कर दिया गया.

 

गौरतलब है कि ये भारतीय गेंदबाज़ आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का कई सालों तक हिस्सा रह चुके हैं. इस मीडियम पेस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस अब अपनी टीम में शामिल कर सकती है. मूलतः मुंबई के निवासी इस गेंदबाज़ को मुंबई के सभी मैदानों के पिचों की भलीभाँति जानकारी है और फ़िलहाल मुंबई इंडियंस को ऐसे ही खिलाड़ी की ज़रूरत है जो उनकी टीम की नैया पार लगा सकें. हालांकि इस खिलाड़ी का नाम अभी सामने नहीं आया है. लेकिन जल्द ही मुंबई की फ्रेंचाइजी इस धाकड़ खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने का आधिकारिक ऐलान कर सकती है. 

 

अगले साल आएंगे आर्चर 

वहीं इस सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने की तरह रही है और 6 मैचों में हार के बाद अब मुंबई को अपने बचे हुए 8 मैचों में कम से कम 7 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. तभी मुंबई की टीम प्लेऑफ के लिए दावा पेश कर सकती है. जबकि गेंदबाजी की बात करें तो इस सीजन मुंबई ने नीलामी में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को शामिल किया था. लेकिन चोट के चलते आर्चर से पहले ही इस सीजन आईपीएल में खेलने से मना कर दिया था. ऐसे में अगले साल हमें मुंबई की टीम से आर्चर और बुमराह की खतरनाक जोड़ी गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share