IPL 2022: बैंगलोर टीम में वापसी कर सकते हैं डिविलियर्स? कार्तिक की बल्लेबाजी देख दे डाला बड़ा बयान

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल 2022 (IPL) में अपनी जिंदगी के सबसे सुनहरे फॉर्म में हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल 2022 (IPL) में अपनी जिंदगी के सबसे सुनहरे फॉर्म में हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम अगर टूर्नामेंट में लगातार जीत हासिल कर रही है तो कहीं न कहीं इसके पीछे दिनेश कार्तिक का बड़ा हाथ है. अब इस खिलाड़ी की एक ऐसे दिग्गज ने तारीफ की है जिन्हें आरसीबी का सबसे बड़ा स्टार खिलाड़ी कहा जाता है. जी हां, हम यहां आरसीबी के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की बात कर रहे हैं. साल 2021 के बाद डिविलियर्स ने ऐलान कर दिया था कि वो अब आईपीएल से बाहर हो रहे हैं. उस दौरान आरसीबी के लिए जो सबसे बड़ी चिंता थी वो थी फिनिशर को ढूंढना. लेकिन कार्तिक के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब ये चिंता लगता है दूर हो चुकी है. 


कार्तिक का धमाल

15वें एडिशन में ये बल्लेबाज पूरी तरह एक फिनिशर के रूप में प्रदर्शन कर रहा है. बैंगलोर में कार्तिक ने 7 साल बाद वापसी की है. टीम मैनेजमेंट पहले ही कार्तिक को उनके रोल के बारे में बता चुका है. ऐसे में 36 साल का ये बल्लेबाज इस सीजन में अपने प्रदर्शन से आंधी उड़ा रहा है. कार्तिक ने अब तक 6 मुकाबलों में 197 रन बना लिए हैं जहां उनका स्ट्राइक रेट 209 का है. ऐसे में इन मुकाबलों में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब कार्तिक आउट हुए हैं. बता दें कि एबी डिविलियर्स को 360 डिग्री बल्लेबाज कहा जाता है लेकिन अब कार्तिक के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है. 


वापसी करने का मन कर रहा है

कार्तिक के फॉर्म को देखते हुए डिविलियर्स ने अब इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. एबी ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऐसा प्रदर्शन कर रहा है कि उनका मन भी अब वापसी का कर रहा है. डिविलियर्स ने आगे कहा कि, कार्तिक वर्तमान में जिस तरह की फॉर्म में हैं, ऐसे में वो टीम को 2-3 मैच जिता चुके हैं. मुझे पता नहीं ये फॉर्म कहां से आया क्योंकि उन्होंने ज्यादा क्रिकेट भी नहीं खेला. उनकी बल्लेबाजी देख मुझे भी अब 360 डिग्री खेलने का मन कर रहा है. ये बल्लेबाज मुझे काफी ज्यादा उत्साहित करता है. कार्तिक के पास मिडिल ओवर में खेलने का अनुभव है और वो दबाव में भी खेलना जानते हैं. 


डिविलियर्स ने आगे कहा कि, अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने मुझे चौंका दिया है. मुझे काफी पहले से पता है कि कार्तिक बेहद बड़े बल्लेबाज हैं. आईपीएल से पहले आखिरी बार उन्हें मैंने यूके में कमेंट्री करते हुए देखा था. वो डोमेस्टिक क्रिकेट भी ज्यादा नहीं खेलते हैं. लेकिन अपनी एनर्जी और प्रदर्शन से उन्होंने चौंका दिया है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share