IPL 2022: 'वो जीवनभर मेरा दिमाग खा जाते', पोलार्ड को आउट करने के बाद बोले क्रुणाल- अब हिसाब बराबर

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर टीम को प्लेऑफ्स से बाहर कर दिया. इस सीजन में मुंबई की यह लगातार आठवीं हार है और उसने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है. - IPL 2022 - Mumbai Indians Vs Lucknow Super Giants 2022

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर टीम को प्लेऑफ्स से बाहर कर दिया. टक्कर तो वैसे दोनों टीमों के बीच थी लेकिन पुराने दोस्तों ने भी एक दूसरे से बदला ले लिया. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की दोस्ती बेहद खास है. कई सीजन मुंबई इंडियंस में एक साथ खेलने वाले दोनों खिलाड़ी इस साल अलग है. क्योंकि पोलार्ड अभी भी मुंबई में हैं लेकिन पांड्या लखनऊ की टीम में जा चुके हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ी 37वें मैच में एक दूसरे के सामने थे और दोनों के ही बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मुंबई इंडियंस की टीम यहां 169 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. पोलार्ड क्रीज पर थे और टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन तभी बीच में क्रुणाल आ गए.

 

पांड्या को मिला पोलार्ड का विकेट

क्रुणाल यहां अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे जिसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें अंत में पोलार्ड का विकेट मिल गया. पोलार्ड ने यहां बड़े शॉट लगाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया. लेकिन पोलार्ड को आउट करने के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी फैंस को चौंका दिया. दरसअल पहली पारी में पोलार्ड ने पांड्या को आउट किया था और फिर शानदार जश्न मनाया था लेकिन जब पांड्या ने पोलार्ड को आउट किया तो उन्होंने जाते जाते उनके माथे को चूमा. 

 

मैच के बाद क्रुणाल ने पोलार्ड को लेकर कहा, 'मैं बहुत शुक्रगुजार था कि पोलार्ड का विकेट मिल गया, नहीं तो वह जीवनभर मेरा दिमाग खा जाते कि उन्होंने मुझे आउट किया है. अब 1-1 हो गया है. वह कम से कम बोलेंगे तो नहीं.'

 

बता दें कि, मुंबई ने आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवाए जो क्रुणाल की गेंदबाजी में ही मिले. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 132 रन ही बना पाई थी. जीत के बाद क्रुणाल ने कहा कि, राहुल की एक बेहतरीन पारी रही. एक कप्तान की तरह उन्होंने आगे आकर बल्लेबाजी की. पूरा क्रेडिट उन्हें जाता है. बल्लेबाजी के समय हमें पता चला कि गेंद थोड़ी रुक कर आ रही है, तो मैंने थोड़ी धीमी गेंदबाजी की. चमीरा और मोहसिन हमारी तरफ से बेहतरीन रहे हैं. मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे कायरन पोलार्ड का विकेट मिला.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share