IPL 2022: 'इसकी इकॉनमी तो श्रीलंका से भी ज्यादा है', 14 गेंदों में 35 रन लुटाने वाले DC के गेंदबाज को फैंस ने किया ट्रोल

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए सीजन का पहला मैच खेल लिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए सीजन का पहला मैच खेल लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ इस बल्लेबाज ने अपना पहला मैच खेला. लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसा हुआ जो शायद नॉर्किया सालों तक न भुला पाएं. इस गेंदबाज के लिए पहला ही मैच किसी बुरे सपने जैसा रहा जहां इन्होंने 2.2 ओवरों में कुल 35 रन लुटा दिए और अंत में दिल्ली हार गई. इसके अलावा नॉर्किया अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए क्योंकि उन्होंने दोनों ओवरों में दो नो बॉल डाली जिससे अंपायर ने उन्हें मैच के बीच में गेंद डालने से मना कर दिया और उन्हें गेंदबाजी से हटना पड़ा. नॉर्किया की सबसे ज्यादा धुनाई उन्हीं के देश के क्रिकेटर और लखनऊ के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने की. डि कॉक ने 52 गेंदों में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. 

 

चोट से कर रहे थे वापसी

नॉर्किया के लिए सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि 28 साल का ये गेंदबाज दिल्ली के बेस्ट खिलाड़ियों की सूची में आता है. पिछले 2 सालों से नॉर्किया ने कमाल किया है. लेकिन हाल ही में उन्हें चोट लगी थी जिसके बाद वो काफी महीनों तक क्रिकेट से दूर थे. इस साल हुए भारत- दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान भी उन्हें टीम में नहीं लिया गया था. लेकिन इन सबके बावजूद नीलामी में दिल्ली ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया और नॉर्किया को कगिसो रबाडा की जगह रिटेन किया.

 

5वें ओवर में डि कॉक ने किया बुरा हाल

नॉर्किया को उस वक्त अटैक पर लाया गया जब डि कॉक दिल्ली के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे. लेकिन नॉर्किया के आने से भी टीम को कोई फायदा नहीं मिला और डि कॉक ने इस गेंदबाज के पहले ही ओवर मं 19 रन जड़कर टीम पर और दबाव बना दिया. इसके बाद पंत ने इस गेंदबाज को अंतिम के ओवरों में लाने का प्लान बनाया लेकिन ये प्लान भी उस वक्त फेल हो गया जब 14वें ओवर में भी गेंदबाज की खूब पिटाई  हुई जहां उन्होंने कुल 14 रन खाए.

 

इस दौरान नॉर्किया ने मैच में दो बीमर भी फेंकी जो काफी घातक थी. इसी को देखते हुए अंपायर ने नॉर्किया को गेंदबाजी से मना कर दिया. सीजन के पहले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले नॉर्किया पर अब दिल्ली के फैंस ने हमला बोला है. एक फैन ने कहा है कि, नॉर्किया की इकॉनमी श्रीलंका से भी ज्यादा है. मन्या नाम की एक फैन ने कहा कि, अगर नॉर्किया की जगह खलील खेलते तो दिल्ली ये मैच जीत जाती. इसके अलावा एक और फैन ने कहा कि, पंत को नॉर्किया को टीम में लाने की जल्दी थी जिसका नतीजा अंत में सबने देखा. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share