'किसी को नहीं बख्शा जाएगा, विराट को भी नहीं', शोएब अख्तर ने कोहली को दी चेतावनी, कहा- साधारण...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें एडिशन में सभी की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें एडिशन में सभी की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर हैं. पिछले 11 सीजन में पहली बार ऐसा हो रहा है जब विराट टूर्नामेंट में सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं. 2021 सीजन के अंत में विराट ने ऐलान कर दिया था कि वो कप्तानी छोड़ रहे हैं. ऐसे में अब विराट पर कप्तानी का कोई बोझ नहीं है जहां अब वो खुद को साल 2016 सीजन की तरह साबित करना चाहते हैं. 5 पारी में विराट कोहली ने कुछ हद तक अपनी फॉर्म की झलक दिखाई है और 26.8 के एवरेज के साथ 107 रन बनाए हैं. ऐसे में अब पाकिस्तान के लेंजेंड्री तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को लेकर बड़ी चेतावनी जारी कर दी है. शोएब ने कहा है कि, अगर विराट का खराब फॉर्म ऐसे ही चलता रहा तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा.


विराट को एक आम क्रिकेटर की तरह खेलना होगा

एक इंटरव्यू में अख्तर ने कहा कि, आईपीएल में खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन काफी जरूरी है. चाहे विराट हों या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जो रन नहीं बनाता है उसे नहीं बख्शा जाना चाहिए. अख्तर ने कहा कि, ये काफी खतरनाक हो चुका है और पूर्व कप्तान पर अब सभी ने अंगुली उठानी शुरू कर दी है. अख्तर ने यहां कोहली को एक नसीहत भी दी और कहा कि, उन्हें एक समय पर एक ही चीज पर फोकस करना चाहिए और साधारण क्रिकेटर की तरह बिना किसी दबाव के गेम खेलना चाहिए. 


अख्तर ने आगे बताया कि, आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां खिलाड़ियों को परफॉर्म करना होता है. और यहां जो नहीं चलता है उसे छोड़ा नहीं जाता है चाहे वो विराट कोहली ही क्यों न हों. विराट के दिमाग में फिलहाल एक नहीं बल्कि 10,000 चीजें चल रही हैं. वो एक अच्छे इंसान हैं, एक अच्छे खिलाड़ी हैं और बेहतरीन क्रिकेटर हैं. लेकिन उन्हें फोकस करना होगा. असाधारण क्रिकेट की तरह खेलना होगा.


बता दें कि अगर आरसीबी को इस सीजन में कमाल करना है तो विराट कोहली को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. टीम ने अब तक 5 मैचों में 3 में जीत हासिल की और 2 में उसे हार मिली है.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share