SRH vs KKR : हैदराबाद से मिली हार के बाद कप्तान अय्यर का छलका दर्द, कहा - इन दो खिलाड़ियों ने..

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 25वें मैच में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 7 विकेट से रौंदा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 25वें मैच में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 7 विकेट से रौंदा. इस तरह 5वें मैच में हैदराबाद ने जीत की हैट्रिक जमाई. जबकि केकेआर को अपने 6वें मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी (71) और एडन मार्करम (68) के बीच 94 रनों की दमदार साझेदारी हुई और यही मैच का टर्निंग पॉइंट बनी. जिसको हार के बाद केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी स्वीकार और कहा कि राहुल व मार्करम ने हमने मैच छीन लिया. 

 

हैदराबाद से मिलने वाली हार के बाद केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, "यह निराशाजनक है. ख़राब शुरुआत के बाद हमने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन राहुल त्रिपाठी और एडन मार्कराम ने हमसे यह मैच छीन लिया. इतना ही नहीं उनके गेंदबाजों ने भी अच्छा काम किया."

 

ऐसा रहा मैच का हाल 

वहीं मैच की बात करें तो केकेआर के 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत सही नहीं रही और अभिषेक शर्मा (3) के बाद कप्तान केन विलियमसन (17) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. इस तरह एक समय हैदराबाद के 39 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. तभी क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए एडन मार्करम ने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले राहुल त्रिपाठी का बखूबी साथ निभाया और इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी हुई. यही से मैच केकेआर की गिरफ्त से निकल गया और राहुल ने मैदान के चारो ओर शॉट्स लगाते हुए 37 गेंद में 4 चौके और 6 छक्कों से 71 रनों की दमदार पारी खेली. जबकि अंत तक एडन मार्करम भी 68 रन बनाकर नाबाद रहे. मार्करम ने इस दौरान 36 गेंदों में 6 चौके और 4 चौके लगाए. जिससे हैदराबाद ने तीन विकेट के नुकसान पर 17.5 ओवर में ही 176 रन बना डाले. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share