इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) सीजन में 2 हफ्ते से भी कम का समय बाकी है और 15वें एडिशन (15th Edition) को लेकर फैंस के बीच उत्साह काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) से होगी जहां डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस की एंट्री के साथ 2022 सीजन अब 8 की बजाए 10 टीमों के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे जहां टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा जाएगा. यानी की हर टीम अपनी ग्रुप की टीम के साथ दो बार टकराएगी.
ADVERTISEMENT
नए नियमों को किया जा सकता है शामिल
एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि नए सीजन से पहले बीसीसीआई यहां लीग में नए नियमों को शामिल कर सकता है. ये नए नियम MCC के तहत होंगे. इसमें DRS भी शामिल होगा और कैंप में आए कोरोना केसों के मामलों को लीग कैसे हैंडल करेगा इस पर भी बात हो रही है. 2022 सीजन में अब असफल DRS रिव्यू को बढ़ाकर हर टीम के लिए एक पारी में दो कर दिया गया है. इससे पहले हर टीम के पास ये सिर्फ एक ही होता था.
इसके अलावा 1 अक्टूबर, 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू होने वाले नए क्रिकेट कानूनों के अनुसार; एक नए बल्लेबाज को स्ट्राइक लेना होगा, भले ही आउट होने वाला खिलाड़ी कैच लेने से पहले क्रॉस ओवर कर चुका हो. वहीं अगर एक टीम कोरोना के चलते मैदान पर अपनी प्लेइंग 11 नहीं उतार सकती है तो मैच को आगे की तारीख में शिफ्ट कर दिया जाएगा. लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो इसपर अंतिम फैसला आईपीएल की टेक्निकल कमेटी लेगी. यहां एक और अहम चीज ये है कि. अगर प्लेऑफ या फाइनल मैच में सुपर ओवर अगर पूरा नहीं हो पाता है तो टीम लीग में सबसे ज्यादा पॉइंट्स के साथ ऊपर होगी उसे टूर्नामेंट का खिताब दिया जाएगा.
बता दें कि, अब आईपीएल में भी मांकड़िंग को रन आउट की श्रेणी में माना जाएगा. अगर नॉन स्ट्राइक में खड़ा कोई बल्लेबाज गेंद फेंकी जाने से पहले क्रीज छोड़ देता है और गेंदबाज गिल्लियां बिखेर देता है तो उसे रन आउट माना जाएगा.
ADVERTISEMENT