रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ कप्तानी पारी खेली और मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई. 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया. मैच दिल्ली के घरेलू मैदान पर था और रोहित शर्मा टॉप स्कोरर रहे. रोहित ने 45 गेंद पर 65 रन ठोके. रोहित शर्मा ने तकरीबन दो साल बाद अर्धशतक ठोका है. क्रीज पर रहते हुए रोहित शर्मा ने 6 चौके और 4 चौके लगाए. इस बल्लेबाज ने इशान किशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. इसके बाद तिलक वर्मा के साथ मिलकर रोहित ने 68 रन की साझेदारी की.
ADVERTISEMENT
धांसू फॉर्म में हैं तिलक वर्मा
आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा धांसू फॉर्म में हैं. इस बल्लेबाज ने 29 गेंद पर 41 रन ठोके. तिलक बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ तिलक ने चार छक्के और एक चौका लगाया. पिछले आईपीएल में डेब्यू करने वाले तिलक ने अब तक मुंबई के लिए हर मुकाबला खेला है. पिछले साल इस बल्लेबाज ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहली बार बल्लेबाजी की थी.
मैच के बाद किया अपने बचपन के सपने का खुलासा
ऐसे में पोस्ट मैच में बात करते हुए 20 साल के हैदराबाद आधारित क्रिकेटर ने कहा कि, मिडिल ऑर्डर में रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करना उनका सपना था और वो इस मौके के भरपूर तरीके से फायदा उठाना चाहते थे. आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रोहित और तिलक वर्मा की बातचीत का वीडियो पोस्ट किया गया है.
इस वीडियों में रोहित ने तिलक से पहला मैच जीतने के बाद उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की. ऐसे में रोहित ने कहा कि, तिलक कैसा लग रहा है आज का मैच जीतकर? इसपर तिलक ने कहा कि, बहुत अच्छा लग रहा है भैया. पिछले साल से आपके साथ बल्लेबाजी करने के मौके का मैं इंतजार कर रहा था जो इस साल मुझे मिल गया. तो मैंने यही सोचा कि, इसका मैं जितना फायदा उठा सकता हूं उतना फायदा लूं. आपके साथ साझेदारी कर एकदम मजा आ गया. बचपन से मेरा ये सपना था और अब जाकर ये साकार हुआ है.
ऐसे में रोहित ने इन बातों को सुनकर कहा कि, अरे, अभी बस कर यार. और फिर दोनों हंसने लगे. बता दें कि तिलक ने साल 2023 एडिशन की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 46 गेंद पर 84 रन की पारी खेलकर दी. इस मैच में तिलक ने मुंबई के बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023, Video : धोनी ने युवा खिलाड़ी हंगरगेकर की नो बॉल का बनाया मजाक, कहा - 'इस मुद्दे पर नहीं होगी बात'
IPL 2023 : पहले धोनी, अब रिकी पोंटिंग...लगातार 'गुरुज्ञान' ले रहे हैं सूर्यकुमार, मगर 'गोल्डन डक' नहीं छोड़ रहा है साथ