आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में 22 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े मैदान के हर एक कोने में बल्लेबाज चौके-छक्के बरसा रहे थे. जबकि गेंदबाज बेदम नजर आ रहे थे. पंजाब ने पहले मुंबई के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर डाली. जबकि इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों पर मुंबई के बल्लेबाज भी बरसे. लेकिन अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में घातक गेंदबाजी करके अपनी टीम के सभी गेंदबाजों का बदला ले डाला. जिससे मुंबई को तो हार मिली. लेकिन बीसीसीआई को लाखों रुपये का चूना लग गया.
ADVERTISEMENT
अर्शदीप सिंह ने तोड़े दो स्टंप
दरअसल, पंजाब ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 214 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने भी हल्ला बोला और मैच अंतिम ओवर तक आ पहुंचा. लास्ट ओवर में मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों पर 16 रन की दरकार थी. तभी अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करने आए और उनकी पहली गेंद पर टिम डेविड ने सिंगल लिया. इसके बाद दूसरी गेंद तिलक डॉट खेल गए और तीसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने तिलक का मिडिल स्टंप ना सिर्फ उखाड़ा बल्कि उसके दो टुकड़े भी कर डाले. हालांकि इसके बाद अर्शदीप यहीं नहीं रुके उन्होंने अगली और चौथी गेंद पर नेहल वढेरा का भी मिडिल स्टंप दो टुकड़ों में बिखेर दिया. जिसके बाद पंजाब को 13 रन जीत मिली. हालांकि इस जीत से इतर एलईली (LED) वाले दो स्टंप को तोड़ने से बीसीसीआई को लाखों रुपये का चूना लग गया है.
एक स्टंप्स की कितनी है कीमत ?
आईपीएल में पहले साधारण स्टंप का इस्तेमाल होता था. मगर अब एलईडी वाले आधुनिक स्टंप का इस्तेमाल किया जाता है. जिन पर गेंद जैसे ही टच करती है. उनमें लाइट जल जाती है. इससे अंपायर को फैसला लेने में काफी आसानी होती है. यही कारण है कि इन स्टंप्स की कीमत भी काफी अधिक है. एलईडी वाले स्टंप्स के एक सेट (3 विकेट और बेल्स) की कीमत करीब 32 लाख रुपये होती है. अर्शदीप ने दो स्टंप्स बिखेरे यानि उन्होंने करीब 20 से 23 लाख रुपये का चूना लगा डाला है. जिसका भुगतान बोर्ड करके नए स्टंप्स लगाएगा.
अर्शदीप ने चटकाए चार विकेट
वहीं अर्शदीप सिंह ने मुंबई के खिलाफ चार ओवर के स्पेल में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्होंने अपने प्लान के बारे में मैच के बाद कहा कि जब भी आप विकेट लेते हैं तो अच्छा महसूस होता है. मैंने नो बॉल से बचने के लिए IPL 2023 से पहले अपने रनअप में बदलाव किया था. जिससे मुझे लय मिली और अब मैं अपनी गेंदबाजी को एन्जॉय कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें :-