गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हेड कोच आशीष नेहरा अपनी कोचिंग स्किल्स से आईपीएल में छाए हुए हैं. पहले ही सीजन में गुजरात को चैंपियन बनाने वाले इस कोच के नेतृत्व में टीम इस साल भी अच्छा कर रही है. गुजरात की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. नेहरा वैसे तो सुर्खियों में नहीं रहते लेकिन आईपीएल में केकेआर के खिलाफ उन्होंने कुछ ऐसी हरकत की जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. दरअसल नेहरा ने पूर्व स्पिनर और कमेंटेटर मुरली कार्तिक के साथ बीच मैदान पर ही प्रैंक कर दिया
ADVERTISEMENT
कार्तिक के साथ मजाक
नेहरा ने 29 अप्रैल 2023 को अपना 44वां जन्मदिन नाया. आईपीएल मुकाबले से पहले नेहरा और कार्तिक पिच पर आपस में कुछ बातचीत कर रहे थे. इसी बीच नेहरा ने अचानक कार्तिक को घुटना मार दिया. घुटना इतना तेज लगा कि कार्तिक जमीन पर गिर पड़े और उठ ही नहीं पाए. लेकिन बाद में जैसे ही नेहरा ने उन्हें उठाया. कार्तिक ने गुस्से से नेहरा को देखा. हालांकि डगआउट में ये सब बड़े स्क्रीन पर देख नेहरा अपनी हंसी रोक नहीं पाए.
जीत का तोहफा
बता दें कि गुजरात ने नेहरा के जन्मदिन पर उन्हें खास तोहफा दिया. शनिवार को टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी और 7 विकेट से ईडन गार्डन्स पर मुकाबला जीत लिया. मैच में बारिश भी आई. केकेआर की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार 50 रन ठोके. लेकिन मोहम्मद शमी और जोश लिटिल, नूर अहमद की धांसू गेंदबाजी ने टीम को 179 रन पर ही रोक दिया.
गुजरात की तरफ से विजय शंकर, डेविड मिलर ने चौथे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. इस तरह गुजरात की टीम 17.5 ओवरों में ही जीत गई. शंकर ने 24 गेंद पर 51 रन ठोके. मिलर ने 18 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए. जीत के बाद पंड्या ने कहा कि, एक टीम के रूप में हमें पता है कि कैसे मैच जीतना है. हमें बस अच्छा क्रिकेट खेलते रहना है. हमारी टीम शांत है और इसी की बदौलत हम मैच जीत रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
क्या जॉस बटलर और सैम करन आईपीएल टीमों के लिए इंग्लैंड से खेलना छोड़ देंगे? इंग्लिश दिग्गज ने दी बड़ी जानकारी
हैदराबाद के खिलाफ 9 रन से मिली हार के बाद वॉर्नर बोले- मुझसे बड़ी चूक हो गई, अक्षर पटेल को लेकर कह दी अहम बात