CSK vs KKR: राणा-रिंकू के दम पर कोलकाता ने 11 साल बाद भेदा धोनी का गढ़, जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीदें, चेन्नई का बढ़ा इंतजार

CSK vs KKR: कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह के अर्धशतकों के बूते कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

CSK vs KKR: कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह के अर्धशतकों के बूते कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. 145 रन के लक्ष्य को केकेआर ने चार विकेट गंवाकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया. राणा 44 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद रहे तो रिंकू ने 43 गेंद में 54 रन की पारी खेली. चेन्नई की टीम केकेआर की कसी हुई बॉलिंग के चलते छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी थी. उसकी तरफ से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा नाबाद 48 रन बनाए. कोलकाता ने 11 साल बाद चेन्नई में कोई मैच जीता है. इससे पहले आखिरी बार ऐसा 2012 फाइनल में हुआ था.

 

इस नतीजे के साथ ही कोलकाता ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. टीम अभी भी सातवें पायदान पर है मगर वह उन चार टीमों में से है जिसके 12 अंक है. चेन्नई के पास आज प्लेऑफ में जाने का मौका था मगर अब टीम को अपने आखिरी मैच के साथ ही बाकी टीमों के नतीजों को भी देखना पड़ेगा. कोलकाता और चेन्नई दोनों के ही पास अब एक-एक मैच बचा है.

 

चाहर ने बिखेर दिया था कोलकाता का टॉप ऑर्डर

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता को दीपक चाहर ने एक के बाद एक तीन झटके दिए. रहमानुल्लाह गुरबाज पहले ही ओवर में बड़ा शॉट लगाते हुए बाउंड्री पर तुषार देशपांडे के हाथों लपके गए. वे एक रन बना सके. वेंकटेश अय्यर ने दो चौकों से नौ रन बनाए मगर वे ऑफ साइड से बाहर जाती गेंद को छेड़ बैठे और स्लिप में जडेजा के हाथों कैच आउट हुए. अच्छे रंग में दिख रहे जेसन रॉय भी अय्यर जैसे ही गलती कर बैठे और बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाकर शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच दे बैठे. इस तरह 33 रन पर तीन विकेट गंवाकर दो बार की कोलकाता की टीम संकट में थी.

 

कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने ऐसे समय में हाथ मिलाए. दोनों ने आक्रामक अप्रॉच रखी और चेन्नई के स्पिनर्स की लाइन लैंथ बिगाड़ दी. रिंकू शुरू से ही काफी एक्टिव दिखे. उन्होंने इनसाइड आउट शॉट खेले और गेंद को बढ़िया तरीके से प्लेस कर बाउंड्री बटोरी. उन्होंने पहले चाहर को चौका तो देशपांडे को छक्का लगाया. फिर मोईन को लगातार दो चौके मारे. जडेजा को पहले ही ओवर में उन्होंने छक्का जड़ा. 11वें ओवर में राणा को मोईन की गेंद पर पथिराना ने जीवनदान दिया. इसका फायदा उठाकर राणा ने मोईन को लगातार दो चौके लगाए. रिंकू ने जडेजा को सामने की तरफ छक्का लगाया और टीम को 14वें ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया.

 

रिंकू ने पथिराना को चौका लगाकर 39 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. अगले ही ओवर में वे मोईन के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए. उन्होंने 54 रन की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए. आउट होने से पहले उनके व राणा के बीच 98 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद तो महज औपचारिकता बची थी. 

 

चेन्नई की बैटिंग का हाल


चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. चेपॉक की पिच पहले की तुलना में धीमी हो गई इसके चलते यह फैसला लिया गया. डेवॉन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की कोशिश की मगर चौथे ओवर में वरुण चक्रवर्ती की फिरकी ने गायकवाड़ को फंसा लिया. वे 13 गेंद में दो चौकों से 17 रन बनाकर लौटे. तीसरे नंबर पर आए अजिंक्य रहाणे ने हर्षित राणा को चौका और छक्का जड़ा. छह ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 52 रन रहा. वरुण ने ही कोलकाता को दूसरी कामयाबी दिलाई. 16 रन बनाने के बाद रहाणे बड़े शॉट की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर जेसन रॉय के हाथों लपक लिए गए.

 

शार्दुल ठाकुर ने तीसरी कामयाबी कोलकाता को दिलाई और कॉनवे को बाउंसर के जरिए फंसाया. उन्होंने 28 गेंद खेली और तीन चौके लगाए. अंबाती रायडू (4) और मोईन अली (1) एक ओवर के भीतर नरीन का शिकार हो गए. इससे चेन्नई का स्कोर 11 ओवर के बाद पांच विकेट पर 72 रन हो गया. शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने ऐसे हालात में हाथ मिलाए. मगर दोनों को ही कोलकाता के फिरकी गेंदबाजों के सामने खुलकर खेलने में काफी मुश्किलें आईं. 17वें ओवर में जडेजा और दुबे ने सुयश शर्मा को दो छक्के ठोककर टीम को 100 के पार पहुंचाया.

 

कोलकाता की कसी हुई बैटिंग


दुबे ने अगले ओवर में वरुण को छक्का ठोका. मगर आखिरी दो ओवर्स में केवल 14 रन आए. धोनी आखिरी ओवर में बैटिंग के लिए उतरे मगर दो ही रन बना सके. इस दौरान वे फ्री हिट का फायदा भी नहीं ले सके. इससे चेन्नई 144 रन तक ही पहुंच सकी. यह इस सीजन चेन्नई का सबसे छोटा स्कोर रहा. कोलकाता की तरफ से सुनील नरीन ने चार ओवर में केवल 15 रन दिए और दो शिकार किए. वरुण को भी दो कामयाबी मिले. 

 

ये भी पढ़ें

RR vs RCB: बैंगलोर की आंधी में उड़ा राजस्थान, IPL इतिहास के तीसरे सबसे छोटे स्कोर पर सिमटा, 112 रन की करारी हार मिली
राजस्थान रॉयल्स का 59 रन पर सिमटने से बिगड़ा खेल, कप्तान सैमसन बोले- मेरे पास जवाब नहीं
Jos Buttler Duck: क्या से क्या हो गया! जिसने पिछले सीजन उड़ाए चार शतक, उसके नाम हुआ जीरो पर आउट होने का घटिया रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share