हैदराबाद के खिलाफ 9 रन से मिली हार के बाद वॉर्नर बोले- मुझसे बड़ी चूक हो गई, अक्षर पटेल को लेकर कह दी अहम बात

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) को उसके होम ग्राउंड पर 9 रन से हरा दिया. हार के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि, हमने कई सारे विकेट गंवाए और इसी के चलते हमें हार मिली. मिचेल मार्श और फिल सॉल्ट ने दिल्ली के लिए प्लेटफॉर्म सेट कर दिया था. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी हुई. टीम 198 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. मैच पूरी तरह कंट्रोल में था लेकिन तभी दिल्ली ने अचानक से तीन विकेट गंवा दिए.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) को उसके होम ग्राउंड पर 9 रन से हरा दिया. हार के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि, हमने कई सारे विकेट गंवाए और इसी के चलते हमें हार मिली. मिचेल मार्श और फिल सॉल्ट ने दिल्ली के लिए प्लेटफॉर्म सेट कर दिया था. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी हुई. टीम 198 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. मैच पूरी तरह कंट्रोल में था लेकिन तभी दिल्ली ने अचानक से तीन विकेट गंवा दिए.

 

9 रन से दिल्ली की हार


इसके बाद क्रीज पर अक्षर आए जिनके सामने बेहद ज्यादा दबाव था. अक्षर ने 26 गेंद पर 58 रन ठोके. भारतीय ऑलराउंडर ने पूरी कोशिश की लेकिन दूसरे बल्लेबाजों ने खूब सारे गेंद बर्बाद किए जिसका नतीजा ये रहा कि, दिल्ली की टीम अंत में 9 रन से चूक गई. अक्षर को नंबर 7 पर भेजने को लेकर जब वॉर्नर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, अक्षर धांसू फॉर्म में हैं. लेकिन हमने यही सोचा था कि अच्छी शुरुआत के बावजूद हम अक्षर को अंत तक रखेंगे.

 

वॉर्नर ने कहा कि, हमें पता था कि उनके स्पिनर्स बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अच्छी स्पिन करवाएंगे. उस दौरान पहले ही क्रीज पर दो लोग थे. इसलिए हमने अक्षर को रोका. हम उस दौरान कुछ और सोच रहे थे और इसलिए हम अक्षर को आगे नहीं भेज पाए.

 

खिलाड़ियों को लेनी होगी जिम्मेदारी: वॉर्नर


टीम के प्रदर्शन को लेकर वॉर्नर ने कहा कि, दिल्ली कैपिटल्स को मिडिल ऑर्डर में कमाल करना होगा. 1-2 बैटर्स को 80 से ज्यादा स्कोर करना होगा. वॉर्नर ने कहा कि, दिल्ली की टीम खराब खेल रही और सीनियर खिलाड़ियों को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. बता दें कि इस हार के बाद दिल्ली की टीम आईपीएल 2023 प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है. टीम अब पॉइंट्स टेबल में बस अंतिम पायदान पर नहीं रहना चाहेगी.

 

ये भी पढ़ें:

क्या जॉस बटलर और सैम करन आईपीएल टीमों के लिए इंग्लैंड से खेलना छोड़ देंगे? इंग्लिश दिग्गज ने दी बड़ी जानकारी

DC vs SRH: हैदराबाद ने दिल्ली फतेह कर मुंबई को छोड़ा पीछे, अभिषेक-क्लासेन और गेंदबाजों के दम पर कैपिटल्स को दी पटखनी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share