DCvsMI: मुंबई ने कांटे की टक्कर में आखिरी गेंद पर दिल्ली को दी शिकस्त, 20वें ओवर ने छुड़ाए पसीने, रोहित की टीम का खुला खाता

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में जीत का खाता खोल लिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

DC vs MI Match Result: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2023 में जीत का खाता खोला. इस जीत को हासिल करने के लिए उसे पूरा जोर लगाना पड़ा और मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जाकर पांच बार की चैंपियन टीम को जीत नसीब हुई. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Fifty) के अर्धशतक और तिलक वर्मा की तूफानी पारी के बूते पांच बार की चैंपियन टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को छह विकेट से मात दी. जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य मिला था जिसका पीछा करते हुए रोहित ने 45 गेंद में 65 तो तिलक ने 29 गेंद में 41 रन बनाए. बाकी का काम टिम डेविड और कैमरन ग्रीन ने किया. हालांकि आखिरी ओवर में पांच रन बनाने के लिए उसे पूरी छह गेंदों का सामना करना पड़ा. दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल (54) और कप्तान डेविड वॉर्नर (51) ने अर्धशतक लगाए जिससे दिल्ली की टीम 172 रन तक पहुंच सकी. हालांकि दो बार उसकी पारी लड़खड़ाई जिससे यह टीम 180 के पार जाने से चूक गई. ऐसा जेसन बेहरनडॉर्फ और पीयूष चावला के चलते हुआ जिन्होंने तीन-तीन विकेट लिए.

 

आखिरी दो ओवर में मैच ने काफी पलटी मारी. मुंबई को 12 गेंद में 20 रन चाहिए थे और कैमरन ग्रीन और टिम डेविड क्रीज पर थे. 19वां ओवर मुस्तफिजुर रहमान ने डाला. उन्होंने पहली तीन गेंद में केवल दो रन दिए. मगर आखिरी तीन गेंद में दो छक्के पड़ गए. इससे मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में केवल पांच रन की जरूरत रह गई. वॉर्नर ने एनरिक नॉर्किया को गेंद थमाई. उन्होंने पहली तीन गेंद में दो डॉट डाली. आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे और डेविड ने लॉन्ग ऑफ की तरफ गेंद को धकेल कर मुंबई को आईपीएल 2023 के पहले दो अंक दिला दिए. दिल्ली के पास पांचवीं गेंद पर रन आउट का मौका था लेकिन ललित के थ्रो पर नॉर्किया गेंद पकड़ नहीं पाए.

 

मुंबई की धांसू शुरुआत

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को रोहित और इशान ने जोरदार शुरुआत दी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े जो 45 गेंद में आए. रोहित ने पहले ओवर से ही अपने मंसूबे जाहिर कर दिए जिन्होंने मुकेश कुमार का चौके-छक्कों से स्वागत किया. फिर किशन ने मुस्तफिजुर का स्वागत लगातार तीन चौकों के साथ किया. रोहित और किशन ने नॉर्किया को भी नहीं बख्शा और 15 रन लूट लिए जिसमें दो चौके व एक छक्का शामिल रहा. इशान के रन आउट होने से दिल्ली को पहली कामयाबी मिली. उन्होंने 26 गेंद में छह चौकों से 31 रन बनाए. मुंबई ने बैटिंग में फेरबदल किया और तिलक वर्मा को नंबर तीन पर भेजा. यह दांव कामयाब रहा. रोहित और उनके बीच 78 रन की साझेदारी हुई जिससे मुंबई जीत के करीब पहुंच गया.

 

रोहित के रनों का सूखा खत्म

 

रोहित शर्मा ने साल 2021 और 24 पारियों से चला आ रहा अर्धशतक का सूखा खत्म किया. उन्होंने 50 रन 29 गेंद में पूरे किए. दूसरी तरफ तिलक ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बड़े शॉट लगाए और दिल्ली के हरेक दांव को फेल किया. वे अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 29 गेंद में एक चौके व चार छक्के से 41 रन बनाने के बाद मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हुए. अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव भी चलते बने. उनका खाता नहीं खुला और पिछली छह पारियों में उनके नाम चौथा गोल्डन डक रहा. कप्तान रोहित भी मुस्तफिजुर की गेंद पर विकेट के पीछे अभिषेक पोरेल के हाथों लपके गए. इससे मैच फंस गया. मगर डेविड और ग्रीन ने हड़बड़ी नहीं करते हुए मुंबई को सीजन की पहली जीत दिलाई.

 

दिल्ली की पारी का हाल


पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने पृथ्वी शॉ को चौथे ही ओवर में गंवा दिया. शॉ ने अच्छी शुरुआत करते हुए तीन चौकों से 15 रन बनाए मगर वे पारी को बड़ा नहीं बना पाए. उन्हें ऋतिक शौकीन की फिरकी नं फंसाया. मनीष पांडे ने तेजी से रन जुटाए जिससे दिल्ली ने पावरप्ले में 51 रन बना लिए. पांडे ने कदमों का इस्तेमाल करते हए पांच चौकों की मदद से 26 रन बना लिए थे. पीयूष चावला की गेंद को उड़ाने की कोशिश में वे लॉन्ग ऑफ पर लपके गए. इसके बाद दिल्ली का मिडिल ऑर्डर ढह गया. पहला आईपीएल मैच खेल रहे यश ढुल (2), रॉवमन पॉवेल (4) और ललित यादव (2) एक के बाद एक चलते बने. इससे दिल्ली क स्कोर एक विकेट पर 76 रन से  पांच विकेट पर 98 रन हो गया.

 

अक्षर ने फूंकी संजीवनी


कप्तान वॉर्नर ने एक छोर थामे रखा लेकिन वे स्कोर को गति नहीं दे पाए. ऐसे में अक्षर पटेल उनके मददगार बने. जिन्होंने आते ही रन बरसाए. उन्होंने 15वें ओवर में छक्का लगाया जो दिल्ली की पारी का पहला सिक्स रहा. उन्होंने अगली गेंद को भी छह रन के लिए भेजा. ये छक्के शौकीन को पड़े. फिर अक्षर ने ग्रीन को दो चौके लगाए. अक्षर के हमलों से जेसन बेहरनडॉर्फ भी नहीं बच पाए और उन्हें भी दो छक्के लगे. अक्षर ने फिर राइली मेरेडिथ को चौका व छक्का लगाकर 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे लगने लगा कि दिल्ली 190 के आसपास पहुंच जाएगा.

 

बेहरनडॉर्फ ने 19वें ओवर में मगर कहानी बदल दी. उन्होंने तीन विकेट लिए जिनमें वॉर्नर, अक्षर भी शामिल रहे. कुलदीप यादव रन आउट हुए जिससे इस ओवर में कुल चार विकेट गिरे. इससे दिल्ली 172 रन पर सिमट गया. 

 

ये भी पढ़ें

DC vs MI: 19वें ओवर में इस गेंदबाज ने निकाला दिल्ली का दम, विकेट गिरे चार, रन बना सिर्फ एक
2023 World Cup से पहले स्टेडियमों की कायापलट करेगा BCCI, खर्च होंगे 500 करोड़ रुपये, जानिए कहां-कहां होगा उद्धार
Virat Kohli Cars: ये थी कोहली की पहली कार, डीजल की जगह भरा लिया था पेट्रोल, बोले- उसे देखकर लोग सड़क से हट जाते थे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share