DC vs SRH: हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, दिल्ली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का कराया डेब्यू, देखिए प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइर्स हैदराबाद की टक्कर है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

DC vs SRH IPL 2023: आईपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइर्स हैदराबाद की टक्कर है. इस मैच में दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद की मेजबानी कर रही है. इसमें एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. उनकी टीम में दो बदलाव हुए हैं. वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होकर बाहर जाने से अब्दुल समद आए हैं. साथ ही अकील हुसैन भी पहली बार हैदराबाद की तरफ से खेलने जा रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने एक बदलाव किया है और अमन खान को बाहर कर प्रियम गर्ग को खिलाया है. गर्ग भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान रहे हैं और पहले आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेल चुके हैं.

 

यह दोनों टीमें अभी अंक तालिका के पैंदे में हैं. दिल्ली और हैदराबाद ने अभी तक सात-सात मुकाबले खेले हैं और दो-दो मैच जीते हैं और पांच-पांच गंवाए हैं. हैदराबाद बेहतर नेट रन रेट के चलते दिल्ली से ऊपर नौवें नंबर पर है. दिल्ली टूर्नामेंट की शुरुआत से लेकर अभी तक पैंदे में ही है. आज उसकी कोशिश रहेगी कि जीत हासिल करे और आगे बढ़े. इस सीजन में दोनों टीमें जब पिछली बार खेली थी तब दिल्ली ने करीबी मुकाबले में बाजी मारी थी. तब उसने हैदराबाद को सात रन से हराया था.

 

कैसी रही है दोनों की आपसी टक्कर

 

आईपीएल में अभी तक यह दोनों टीमें 22 मुकाबले खेली हैं. इनमें दोनों ने 11 जीते हैं. अरुण जेटली स्टेडियम की बात की जाए तो यहां पर हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. उसने पांच में से चार मुकाबलों में दिल्ली को पटखनी दी है. पिछले पांच मैच की बात करें तो हर बार दिल्ली जीती है. हैदराबाद इस सिलसिले को खत्म करना चाहेगी. 

 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

 

डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, प्रियम गर्ग, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्किया.

सब्सटीट्यूट- सरफराज खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल, खलील अहमद और प्रवीण दुबे.

 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन


ए़डन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे और उमरान मलिक.

सब्सटीट्यूट- मार्को यानसन, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, नटराजन.

 

ये भी पढ़ें

Kyle Mayers : 14000 किमी का तय किया सफर, आते ही IPL का अगला क्रिस गेल बना ये धुरंधर, 8 मैच में 20 छक्कों से मचाई तबाही
चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में धूम मचाई, 3 मैच में ठोका दूसरा शतक, वसीम जाफर को छोड़ा पीछे
Rashid Khan Century : केकेआर के खिलाफ टीम में जगह बनाते ही राशिद ने जड़ा खास शतक, ऐसा करने वाले बने पहले अफगानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share