Deepak Hooda : 2,7,9,2,2...टेलीफोन नंबर की तरह रन बना रहा पौने 6 करोड़ का बल्लेबाज़, दीपक हुड्डा लखनऊ को दे रहे सिरदर्द

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में भले ही केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुएर जायंट्स ने अपना विजयी अभियान जारी रखा है. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में भले ही केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुएर जायंट्स ने अपना विजयी अभियान जारी रखा है. लेकिन उसकी जीत की चमक में एक बल्लेबाज का फ्लॉप अंदाज छिपता चला जा रहा है. जब तक टीम जीत रही है तब तक किसी फैंस का इस पर ध्यान नहीं जा रहा है. लेकिन जिस दिन टीम को हार मिलेगी. उस दिन जरूर सवाल खड़े हो जाएंगे. जी हां, हम बात करें हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले दीपक हुड्डा कि जिनका बल्ला लगातार खामोश चल रहा है और पौने छह करोड़ लेने वाले ये खिलाड़ी टेलीफोन के नंबर की तरह रन बना रहा है. जिसके चलते राहुल की टीम लखनऊ के लिए उनकी खराब फॉर्म सिरदर्द बन चुकी है.

 

हुड्डा का खामोश बल्ला


दीपक हुड्डा की बात करें तो आईपीएल का जारी सीजन उनके लिए कुछ ख़ास नहीं जा रहा है. वह लगातार रनों के लिए तरसते नजर आ रहे हैं. हुड्डा लखनऊ के लिए आईपीएल 2023 के सभी 6 मैच खेलते आए हैं. लेकिन उनकी फॉर्म वापस आने का नाम नहीं ले रही है. लखनऊ के लिए इस सीजन पहले मैच में उन्होंने 17 रन बनाए थे. मगर उसके बाद पांच पारियों में 2,7,9,2,2 रन की ही पारियां खेल सके हैं. यानि वह दहाई का आंकडा तक नहीं पार सके हैं. हुड्डा ने साल 2022 सीजन के दौरान 14 परियों में एक भी बार सिंगल डिजिट स्कोर (10 से कम रन) नहीं बनाया था. जबकि इस सीजन वह 6 पारियों में पांच बार सिंगल डिजिट स्कोर बना चुके हैं.  

 

2022 में मचाया था धमाल 


हुड्डा की बात करें तो आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 75 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए लखनऊ, चेन्नई और हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन लखनऊ ने अंत में 5.75 करोड़ यानि पौने छह करोड़ की रकम देकर हुड्डा को टीम में शामिल कर लिया था. इसके बाद हुड्डा ने आईपीएल 2022 सीजन में दमदार प्रदर्शन भी किया और टीम के लिए 15 मैचों में 136.67 की स्ट्राइकरेट से 451 रन बनाए थे और एक भी बार 10 से कम रन में आउट नहीं हुए थे. जबकि इस सीजन उनके बल्ले से फ्लॉप शो जारी है. अब लखनऊ की टीम को अगर आईपीएल का खिताब जीतना है तो हुड्डा जैसे बल्लेबाज का फॉर्म में आना उनके लिए बेहद ही जरूरी है. अन्यथा किसी भी दिन उनकी फ्लॉप बल्लेबाजी हार का प्रमुख कारण भी बन सकती है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Kamlesh Nagarkoti, Injured : दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, 1.10 करोड़ वाला जांबाज गेंदबाज हो गया बाहर

RR vs LSG : 48 रन पर गिरे 5 विकेट तो लखनऊ से हारी राजस्थान, निराश कप्तान संजू सैमसन ने कहा - 9 से 10 ओवर के बाद....

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share