IPL 2023 से बाहर होने वाली RCB के लिए पहली बार विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट

गुजरात टाइटंस की टीम ने बैंगलोर को फाइनल लीग मैच में मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. ऐसे में अब विराट ने अपना रिएक्शन दिया है. हार के बाद विराट ने ट्विटर पर आरसीबी की फोटो अपलोड की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर हो चुकी है. ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टीम की हार के बाद अब जाकर अपना रिएक्शन दिया है. बैंगलोर की टीम को आईपीएल की शुरुआत में सबसे मजबूत टीम कहा जा रहा था और ये भी माना जा रहा था कि टीम इस बार खिताब पर कब्जा कर सकती थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और आरसीबी फैंस का सपना टूट गया. कोहली एंड कंपनी के लिए अब तक 16 एडिशन ऐसे हो चुके हैं जिसमें टीम एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.

 

गुजरात टाइटंस की टीम ने बैंगलोर को फाइनल लीग मैच में मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. ऐसे में अब विराट ने अपना रिएक्शन दिया है. हार के बाद विराट ने ट्विटर पर आरसीबी की फोटो अपलोड की. विराट कोहली ने 23 मई को किए अपने ट्वीट में लिखा कि इस सीजन कुछ ऐसे पल थे जो कभी नहीं भूले जा सकते, लेकिन हम अपने गोल से थोड़ा पहले चूक गए. हम निराश जरूर हैं लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए. मैं टीम के लॉयल समर्थकों के प्रति आभारी हूं. मैं अपनी टीम को कोच, मैनेजमेंट और साथी खिलाड़ियों को भी धन्यवाद कहना चाहता हूं. हमारा लक्ष्य अगली बार और अधिक मजबूती से वापसी करने पर है.

 

 

 

विराट का ट्वीट

 

मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. टीम की तरफ से विराट कोहली के नाबाद शतक की बदौलत 20 ओवरों में आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे. हालांकि कोहली के शतक पर उस वक्त पानी फिर गया जब शुभमन गिल ने भी अपना शतक पूरा कर लिया. गिल ने 52 गेंद पर 104 रन ठोके और आरसीबी के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मींदों पर ठेस पहुंचा दिया.

 

कोहली के लिए शानदार रहा ये सीजन


आरसीबी के हारते ही मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ्स में पहुंच गई. टीम ने अपने फाइनल लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. हालांकि आरसीबी की हार के बावजूद विराट कोहली के लिए ये सीजन शानदार रहा. विराट ने आईपीएल 2023 में कई रिकॉर्ड तोड़े. इस बल्लेबाज ने 14 मैचों में 639 रन ठोके. इस दौरान उनकी औसत 53.25 की रही. विराट ने 6 शतक और दो अर्शतक लगाए.

 

ये भी पढ़ें:

सौरव गांगुली ने ट्वीट कर शुभमन गिल की तारीफ में पढ़े कसीदे, विराट फैंस ने कर दिया ट्रोल

GT vs CSK: धोनी के चक्रव्यूह के सामने हार्दिक की दिलेरी, पहले क्वालिफायर में गुरु-चेले की भिड़ंत में कौन मारेगा बाजी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share