क्यों धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना चाहते हैं सुनील गावस्कर, देखना चाहते हैं माही का गुस्सा, कहा- बनना चाहता हूं इस टीम का हिस्सा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान संभालने वाले एमएस धोनी (Ms Dhoni) 41 साल की उम्र में भी क्रिकेट के सबसे बड़े फिनिशर्स में से एक हैं. धोनी ने हाल ही में 200वें आईपीएल मुकाबले में कप्तानी की थी और वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. धोनी की खास बात यही है कि ये खिलाड़ी गेम को अच्छे से समझता है और बेहद शांत दिमाग से मैच खेलता है. इसी की बदौलत चेन्नई की टीम अब तक 4 आईपीएल खिताब पर कब्जा कर पाई है. धोनी का जीत प्रतिशत 58.87 का है. धोनी ने 215 मुकाबलों में 126 जीत हासिल की है.

 

लेकिन इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व लेजेंड्री ओपनर सुनील गावस्कर ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. गावस्कर धोनी के फैन हैं और हमेशा ही वो इस खिलाड़ी की तारीफ करते हैं. गावस्कर फिलहाल आईपीएल में ब्रॉडकास्टर के रूप में काम कर रहे हैं. ऐसे में गावस्कर ने इच्छा जताई है और कहा है कि वो धोनी की कप्तानी में खेलना चाहते हैं.

 

धोनी के साथ करना चाहता हूं ड्रेसिंग रूम शेयर: गावस्कर


गावस्कर से जब ये पूछा गया कि वो किस आईपीएल टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसपर गावस्कर ने कहा कि, अगर उनका मुंबई के लिए खेलने का सपना नहीं बनता है तो चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी की कप्तानी में जरूर खेलना चाहते हैं. गावस्कर ने कहा कि, मैं दो कारणों के चलते चेन्नई के लिए खेलना चाहता हूं. पहला चेन्नई के मालिक क्रिकेट को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं और उन्होंने इस खेल के लिए काफी कुछ किया भी है. वहीं श्रीनिवासन सर ने भी क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है.

 

गावस्कर ने आगे कहा कि, दूसरा सबसे बड़ा कारण यही है कि, मैं धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना चाहता हूं और ये देखना चाहता हूं कि क्या वो ड्रेसिंग रूम में शांत होते हैं या गुस्सा वाला रवैया दिखाते हैं. क्योंकि मैदान पर तो वो अक्सर बेहद शांत होते हैं.

 

बता दें कि मुंबई और चेन्नई की टीमें आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं. अब तक दोनों टीमों ने मिलकर कुल 9 आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है और सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंची हैं. 16वें एडिशन की बात करें तो चेन्नई की टीम नंबर 3 जबकि मुंबई नंबर 6 पर है.

 

ये भी पढ़ें:

इस भारतीय क्रिकेटर को अपनी रिटायर्ड जर्सी सौंपना चाहते हैं एबी डिविलियर्स, पिछले सीजन लगा चुका है बल्ले से आग

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पसंद नहीं आया SRH के खिलाफ अर्जुन से आखिरी ओवर डलवाना, कहा- रोहित और मुंबई...


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share