डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गया. शुभमन गिल के शतक (129) और मोहित शर्मा की बॉलिंग (10 रन पर पांच विकेट) के बूते उसने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर दूसरा क्वालिफायर जीता. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंची है जहां उसका सामना 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. जीत के लिए मिले 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम सूर्यकुमार यादव (61) और तिलक वर्मा (43) की पारियों के बाद भी 171 रन ही बना सकी. वह 18.2 ओवर में ऑलआउट हो गई. इससे पहले गुजरात की बैटिंग के केंद्र में पूरी तरह से गिल रहे जिन्होंने इस सीजन का अपना तीसरा शतक ठोका और गुजरात को तीन विकेट पर 233 रन के स्कोर तक ले गए. उन्होंने 60 गेंद की पारी में सात चौके व 10 छक्के लगाए.
ADVERTISEMENT
किशन कन्कशन के चलते बाहर
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम चोटों से जूझती दिखी. इशान किशन कन्कशन की वजह से बैटिंग के लिए नहीं आए. उन्हें फील्डिंग के दौरान क्रिस जॉर्डन की कोहनी से चोट लगी थी. नेहाल वढ़ेरा और रोहित ने ओपनिंग की. मगर यह दांव चला नहीं. मोहम्मद शमी ने लगातार दो ओवर्स में दोनों को रवाना किया. पारी की पांचवीं गेंद पर शमी ने वढ़ेरा को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया. वे चार रन बना सके. रोहित सात गेंद में आठ रन बनाने के बाद तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर जॉश लिटिल के हाथों लपके गए. कैमरन ग्रीन दूसरे ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर बाजू पर चोट खा बैठे. रिटायर्ड हर्ट होकर जाना पड़ा. मुश्किल समय में तिलक वर्मा (43) और सूर्यकुमार यादव (61) के बीच 51 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई.
तिलक ने आतिशी अंदाज में खेलते हुए शमी और हार्दिक के ओवर्स से रन लूटे. इससे मुंबई ने पावरप्ले में 72 रन बना लिए थे. राशिद खान आक्रमण पर आते ही उन्हें बोल्ड कर मुंबई को जोर का झटका दिया. तिलक 14 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों से 43 रन बनाने के बाद बोल्ड हो गए. उनके जाने के बाद सूर्या ने ग्रीन के साथ मिलकर जवाबी हमले जारी रखे. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े जिससे 11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 123 रन था. उस समय मुंबई गुजरात की तुलना में 25 रन आगे थी. मगर जॉश लिटिल ने अपने पहले ही ओवर में ग्रीन को बोल्ड किया और मुंबई की उम्मीदों को जोर का झटका दिया. ग्रीन ने 20 गेंद में दो छक्कों व इतने ही चौकों से 30 रन बनाए.
मोहित शर्मा ने फिर सूर्या को बोल्ड कर मुंबई की रही-सही उम्मीदें खत्म कर दी. टिम डेविड (2), विष्णु विनोद (5) जैसे बल्लेबाज आखिरी ओवर्स में कुछ नहीं कर पाए और गुजरात आराम से जीत गया. मोहित ने 10 रन देकर पांच शिकार किए और वे मैच के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे.
गिल गरजे और गुजरात के रन बरसे
पहले बैटिंग का न्योता मिलने के बाद गुजरात की बैटिंग पूरी तरह शुभमन गिल के सहारे रही. उन्होंने ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. शुरुआती कुछ ओवर्स में दोनों ने समय लिया. इसके बाद गिल ने हाथ खोले जिससे पहले छह ओवर में गुजरात का स्कोर बिना नुकसान के 50 रन था. मुंबई को पहली कामयाबी पीयूष चावला ने साहा को स्टंप कराकर दिलाई. इसके बाद गिल और साई सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हुई. इसमें मोटा योगदान गिल का रहा. उन्हें इस दौरान एक जीवनदान भी मिला. जब वे 20 गेंद में 30 रन के स्कोर पर थे जब क्रिस जॉर्डन की गेंद पर टिम डेविड ने कैच टपका दिया. 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 91 रन था.
दूसरे हाफ में गिल ने गियर बदले. उन्होंने 32 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद तेजी से रन बटोरे. 12वें ओवर में ग्रीन को उन्होंने तीन छक्के जड़े और कुल 21 रन बटोरे. फिर अगले ओवर में चावला को दो छक्के और एक चौका लगाकर 20 रन बटोरे. इस दौरान एक सिक्स 106 मीटर दूर जाकर गिरा. इससे वे 98 के स्कोर पर पहुंच गए. क्रिस जॉर्डन की गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने इस सीजन का अपना तीसरा शतक पूरा किया. यह उनका पिछले चार मैचों में तीसरा सैकड़ा रहा. विराट कोहली और जॉस बटलर के बाद एक सीजन में तीन या इससे ज्यादा शतक लगाने वाले वे तीसरे बल्लेबाज बने.
सुदर्शन रिटायर्ड आउट
गिल का शतक 49 गेंद में आया. यह इस सीजन संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक रहा. 50 से 100 रन का सफर उन्होंने केवल 17 गेंद में पूरा किया. 100 रन के पार जाने के बाद भी गिल नहीं रुके. 15वें ओवर में उन्होंने ग्रीन को फिर से निशाने पर लिया और दो छक्के व एक चौका लगाया. 17वें ओवर में आकाश मधवाल ने उनकी पारी का अंत किया. सात चौकों व 10 छक्कों से 129 रन की पारी खेलने के बाद गिल आउट हुए. उनके जाने के बाद 19वें ओवर के अंत में गुजरात ने सुदर्शन को रिटायर आउट कर दिया. उन्होंने 31 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 43 रन बनाए. उनकी जगह राशिद खान को लाया गया. आखिरी ओवर में एक चौका राशिद ने लगाया तो हार्दिक ने चौका व छक्का लगाकर मैच खत्म किया. इससे गुजरात 233 के स्कोर तक पहुंचा जो प्लेऑफ में सर्वोच्च स्कोर रहा.
शुभमन गिल ने बनाए ये रिकॉर्ड
# आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज. 23 साल 260 दिन उम्र के साथ सबसे नौजवान
# गिल ने लगातार छह पारियों में 476 रन बनाए. उन्होंने जॉस बटलर के आईपीएल 2022 में बनाए 456 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा.
# गिल ने 129 रन के जरिए आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया. रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम हैं जिन्होंने नाबाद 132 रन बनाए थे.
# आईपीएल प्लेऑफ में शुभमन गिल ने सर्वोच्च स्कोर बनाया. वीरेंद्र सहवाग की 122 रन की पारी को पीछे छोड़ा.
# आईपीएल प्लेऑफ में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाए. साहा, गेल, सहवाग और वॉटसन के आठ-आठ छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा.
# सुदर्शन के साथ मिलकर 138 रन की तीसरी सर्वोच्च साझेदारी प्लेऑफ में की.
# चौथे बल्लेबाज बने जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 800 से ऊपर रन बनाए हैं.