इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी सीजन में जहां सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस से डब्यू किया और पिता व बेटे की जोड़ी आईपीएल खेलने वाली पहली जोड़ी बनी. वहीं अब दो सगे भाईयों की जोड़ी एक-दूसरे के सामने आ गई है. हार्दिक पंड्या जहां गुजरात की कप्तानी पिछले आईपीएल 2022 सीजन से करते आ रहे हैं. वहीं उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को लखनऊ के नियमित कप्तान केएल राहुल के चोटिल होकर आईपीएल 2023 सीजन से बाहर होने के बाद कप्तानी सौंपी गई है. जिसके चलते वह पहली बार बतौर कप्तान अपने छोट भाई हार्दिक पंड्या की गुजरात के खिलाफ कप्तानी करते नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
पिता को होगा हम पर नाज
हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या जब टॉस के लिए मैदान में आए तभी दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे. क्रुणाल पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जबकि हार्दिक पंड्या ने टॉस के दौरान कहा कि मैं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहता था. ये हमारे लिए काफी भावुक दिन है. इस मौके को देखकर हमारे पिता जी को गर्व हो रहा होगा. ऐसा पहली बार हो रहा है तो हमारे परिवार को हम दोनों पर काफी नाज होगा. एक पंड्या की जीत होना तय है. हमें रिजल्ट की चिंता नहीं है बस बेहतरीन क्रिकेट खेलना होगा."
16 साल में ऐसा हुआ पहली बार
आईपीएल इतिहास में बात करें तो ऐसा पहली बार हो रहा है. जब दो सगे भाई एक-दूसरे के खिलाफ वाली टीम के कप्तान बने हैं. इससे पहले टी20 क्रिकेट की दुनिया में साल 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बिग बैश लीग में ऐसा नजारा देखने को मिला था. जब माइकल हसी सिडनी थंडर के कप्तान थे और उनके भाई डेविड हसी मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी कर रहे थे.
गुजरात की प्लेइंग इलेवन : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
गुजरात इम्पैक्ट प्लेयर :-अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका, केएस भरत, शिवम मावी, जयंत यादव.
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान.
लखनऊ के इम्पैक्ट प्लेयर :- आयुष बडोनी, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़.
ये भी पढ़ें :-