Hardik Pandya : चेन्नई से मिली हार के बाद धोनी को लेकर हार्दिक पंड्या ने कहा - उनके आगे 172 का स्कोर भी...

आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में धोनी की चेन्नई से हार के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनके सामने 172 का स्कोर भी 190 का लगता है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की लीग स्टेज समाप्ति के बाद पहला क्वालीफायर मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया. चेन्नई ने हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) को हराकर 10वीं बार आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया है. इस तरह धोनी की टीम से हारने के बाद हार्दिक पंड्या ने बड़ा बयान दे डाला है. हार्दिक ने माना कि धोनी की टीम के सामने 172 का स्कोर भी 190 जैसा लगने लगता है.

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 172 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात की टीम 157 रनों पर ऑलआउट हो गई और उसे 15 रनों की हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई से हार के बाद टीम से हुई गलतियों पर बात करते हुए हार्दिक ने कहा, "हम कहीं ना कहीं बेसिक्स पर फोकस नहीं कर सके. हम जीत से 15 रन दूर रह गए. हमने कई चीजें सही भी की है लेकिन कई ढीली गेंद का खामियाजा भुगतना पड़ा."

 

धोनी को लेकर हार्दिक ने क्या कहा?


हार्दिक ने आगे कहा, "हमने बीच में ढीली गेंदबाजी से करीब 16 रन अधिक दे डाले थे. अब इस मैच को भुलाकर हम अगले मैच से फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे. धोनी के सामने 172 का स्कोर भी 190 के बराबर लगने लगता है. यही उनकी कप्तानी की खूबसूरती है. हमने 15 रन अधिक दिए और कई विकेट भी गंवाए. यही कारण है कि हम मैच में हार गए. दो दिन बाद हम फिर से आगे बढ़ेंगे. मेरा भाई भी अपनी टीम के साथ प्लेऑफ में खेल रहा है. उम्मीद करता हूं. उससे अहमदाबाद में मुलाक़ात होगी."

 


बता दें कि आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी. वह हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम से क्वालीफायर-2 का मैच खेलेगी. क्वालीफायर-2 में जीत दर्ज करने वाली टीम चेन्नई के साथ आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेलेगी.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Darshan Nalkande कौन है? हार्दिक पंड्या ने IPL 2023 के पहले क्वालिफायर में उतारा अनजान चेहरा, ले चुका है 4 गेंद में 4 विकेट
IPL 2023 Playoffs के स्कोरकार्ड में क्यों आ रहा है पेड़ का निशान? वजह जानकर BCCI के लिए ताली बजाएंगे!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share