पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने भले ही 8 विकेट से जीत हासिल कर ली हो. लेकिन पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने अंत तक अकेले लड़ टीम की लाज बचाई और कम स्कोर पर ऑलआउट होने से बचा लिया. पूरी टीम ने जहां मिलकर 143 रन बनाए, वहीं धवन ने सबसे ज्यादा नाबाद 99 रन की पारी खेली. हालांकि वो यहां अपने शतक से 1 रन से चूक गए. 5 अप्रैल को कमेंटेटर हर्षा भोगले ने धवन की स्ट्राइक रेट को लेकर ट्वीट किया था जिसके बाद धवन ने पोस्ट मैच के बाद उनकी क्लास लगा दी.
ADVERTISEMENT
प्रेजेंटेशन में कह दी बड़ी बात
बता दें कि धवन ने अपने टी20 करियर की बेस्ट पारी खेली और 66 गेंद पर 99 रन ठोके. टीम को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब धवन ने परफॉर्म करके दिखाया. धवन अकेले लड़े क्योंकि एक समय 88 के कुल स्कोर पर टीम ने 9 विकेट गंवा दिए थे. धवन ने आईपीएल इतिहास में मोहित राठी के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए सबसे ज्यादा 55 रन की साझेदारी की. हालांकि राठी ने सिर्फ दो गेंदें खेली.
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने गए धवन से जैसे ही हर्षा भोगले ने सवाल पूछा धवन ने कहा कि, उम्मीद है कि आप अब मेरी स्ट्राइक रेट से खुश होंगे. इसपर भोगले ने स्माइल दी और कहा कि, उस दौरान हालात कुछ और थे और फिर दोनों हंसने लगे. इसके बाद धवन ने कहा कि, कई बार मैं गूगली भी फेंक लेता हूं. अंत में हालांकि दोनों ने एक दूसरे की इज्जत की और भोगले ने कहा कि, मैं आपको काफी समय से जानता हूं.
भोगले ने किया था ट्वीट
भोगले ने ट्वीट कर कहा था कि, शिखर धवन की पारी आगे बढ़ेगी, बढ़नी चाहिए. लेकिन सवाल ये है कि आपके पास क्या एंकर बल्लेबाज हो सकता है, खासकर इन परिस्थितियों में. आप अंत तक तक अपनी स्ट्राइक रेट बढ़ा सकते हैं लेकिन 30 गेंद पर 30 रन बनाना आपका नुकसान कर सकता है.
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है. वहीं पंजाब किंग्स को सीजन की पहली हार मिली है. हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंद पर 74 रन ठोके और टीम को 16 गेंद रहते ही जीत दिला दी. इसके अलावा एडन मार्करम ने भी कमाल किया और 21 गेंद पर 37 रन जमाए. मयंक मारकंडे ने हैदराबाद की तरफ से डेब्यू करते हुए 15 रन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें:
रिंकू सिंह लगातार 5 छक्के ठोककर बोले- किसान परिवार से हूं, मेरा हरेक सिक्स संघर्ष के लिए कुर्बानी देने वालों के नाम
SRHvsPBKS: पंजाबी बॉलर के आगे हारी धवन की सेना, 99 रन की पारी गई बेकार, हैदराबाद की जीत का सूरज उगा