इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में जब इम्पैक्ट प्लेयर नियम की शुरुआत हुई तो सभी ने यही कहा कि इस नियम का सबसे अच्छा इस्तेमाल चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) करेंगे. 16वें एडिशन में धोनी बल्ले के साथ कमाल कर रहे हैं और कप्तानी में उनका कोई टक्कर नहीं है. धोनी के फैसले विरोधी टीम को चौंका देते हैं और मैदान पर जिस तरह से वो फील्डिंग सजाते हैं उसका जवाब नही. कुछ ऐसा ही माही ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी किया. इसका वीडिया अब खूब वायरल हो रहा है जिसमें धोनी की जमकर तारीफ हो रही है.
ADVERTISEMENT
धोनी की जाल में फंसे ब्रूक
शनिवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ थी. चेपॉक के मैदान पर धोनी ने हैदराबाद के सबसे धांसू बल्लेबाज हैरी ब्रूक को आउट करने के लिए ऐसा जाल बुना जिसकी तारीफ अब हर कोई कर रहा है. हैरी ब्रूक का कैच ऋतुराज गायकवाड़ ने लिया. हैरी ब्रूक के विकेट को जडेजा ने मैच के बाद गेम बदलने वाले लम्हा बताया.
वीडियो आया सामने
दरअसल हैदराबाद की पारी के 5वें ओवर में हैरी ब्रूक और अभिषेक शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 24 गेंद पर 34 रन ठोके. लेकिन 5वें ओवर की दूसरी गेंद से पहले वीडियो में दिखा कि, धोनी ने गायकवाड़ की फील्डिंग बदली और उन्हें बैकवर्ड पॉइंट और शॉर्ट थर्ड के बीच लगाया. पेसर आकाश सिंह ने गेंद डाली और इस गेंद पर ब्रूक ने कट खेला. लेकिन ये गेंद सीधे धोनी के जरिए सेट की गई फील्डिंग में गायकवाड़ के हाथों में गई. चेन्नई के इस स्टार को इस कैच के लिए बाद में कैच ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड दिया गया.
बता दें कि चेन्नई ने इस मैच पर 7 विकेट से कब्जा कर लिया. जडेजा और ब्रावो ने मैच के बाद चैट के दौरान कहा कि, हैरी ब्रूक के विकेट ने मैच में चेन्नई की वापसी करवाई. जडेजा ने कहा कि, हमने कुछ बेहतरीन कैच लिए. मुझे पता था कि ब्रूक शानदार खेल रहे हैं, इसलिए वो कैच बेहद जरूरी था. इस कैच के चलते ही हम मैच में वापस आ पाए.
ये भी पढ़ें:
David Warner, Video : लेफ्ट हैंड बल्लेबाज वॉर्नर ने सीधे हाथ से गोल्फ में लगाया दमदार शॉट, फैंस बोले - 'सिक्स है ये तो'
'कोई मुझे मार के निकल जाएगा', मैदान पर लड़ाई को लेकर विराट ने क्यों कहा ऐसा, कहा- कुछ भी बुलवाओ...