धोनी की झलक पाने के लिए फैन ने बेच दी अपनी बाइक, गोवा से पहुंचा बैंगलोर, माही ने भी नहीं किया निराश

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया मुकाबला अब तक का सबसे धांसू मुकाबला साबित हुआ. दोनों टीमों ने मिलकर कुल 444 रन, 33 छक्के और 14 विकेट चटकाए. हालांकि अंत में बैंगलोर की टीम ने 8 रन से ये मुकाबला गंवा दिया. पूरे स्टेडियम में फैंस के बीच धोनी धोनी का नारा गूंज रहा था. लेकिन इसी बीच कैमरा एक ऐसे फैन पर गया जो अब सुर्खियां बटोर रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया मुकाबला अब तक का सबसे धांसू मुकाबला साबित हुआ. दोनों टीमों ने मिलकर कुल 444 रन, 33 छक्के और 14 विकेट चटकाए. हालांकि अंत में बैंगलोर की टीम ने 8 रन से ये मुकाबला गंवा दिया. पूरे स्टेडियम में फैंस के बीच धोनी धोनी का नारा गूंज रहा था. लेकिन इसी बीच कैमरा एक ऐसे फैन पर गया जो अब सुर्खियां बटोर रहा है.

 

 

फैन का पोस्टर हुआ वायरल


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होम ग्राउंड पर लाल जर्सी के बदले पीली जर्सी ज्यादा दिख रही थी. हर कोई धोनी को देखना चाहता था और आखिरकार चेन्नई की पारी के दौरान आखिरी ओवर में माही मैदान पर उतरे. इस बीच एक फैन का पोस्ट बेहद वायरल हो गया. इस पोस्टर पर लिखा था कि, मैंने धोनी की एक झलक पाने के लिए अपनी बाइक बेच दी. मैं गोवा से बैंगलोर सिर्फ धोनी को देखने के लिए आया हूं.

 

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और टीम ने 8 रन से मुकाबले पर कब्जा किया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाज पूरी तरह गेंदबाजों पर भारी पड़े जहां सभी ने छोटे मैदान का फायदा उठाया और खूब रन बटोरे.

 

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. बैंगलोर की तरफ से फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने रन बटोरे. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट के नुकसान पर कुल 226 रन बनाए जबकि बैंगलोर की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 218 रन ही बना पाई. कॉनवे ने 45 गेंद पर 83, मैक्सवेल ने 36 गेंद पर 76 और डुप्लेसी ने 33 गेंद पर 62 रन की पारी खेली. डुप्लेसी और मैक्सवेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 गेंद पर कुल 126 रन की साझेदारी हुई.

 

ये भी पढ़ें:

'जब लाल के साथ होता है पीले का मिलन', विराट ने धोनी के साथ पोस्ट की तस्वीर, साथ में लगाया भारत का झंडा

PAK vs NZ: बाबर- रिजवान फेल लेकिन अकेले लड़े इफ्तिखार, नीशम ने आखिरी ओवर में पलटा खेल, न्यूजीलैंड ने 4 रन से जीता रोमांचक मैच


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share