विराट कोहली और गौतम गंभीर (Virat vs Gambhir) के बीच हुए विवाद के बाद अब काफी कुछ सामने आ रहा है. दोनों ही दिग्गज कल मैच के बाद एक दूसरे से भिड़ गए थे जिसके बाद का वीडियो अब वायरल हो रहा है. कोहली-गंभीर के बीच हो रही झड़प को देख बीच बचाव के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को आना पड़ा. बीसीसीआई ने इस बीच गंभीर और विराट पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है. वहीं विराट ने मंगलवार सुबह अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक मैसेज भी लिखा.
ADVERTISEMENT
विराट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई और कहा कि, हम जो कुछ भी सुनते हैं वो सच नहीं होता है. वहीं हम जो देखते हैं वो संभावना होती है न की सच. वहीं एक नए वीडियो में विराट कोहली ड्रेसिंग रूम के भीतर हैं और शर्टलेस नजर आ रहे हैं. मैच के बाद इस वीडियो में विराट कोहली गौतम गंभीर पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं.
ड्रेसिंग रूम में विराट ने कह दी बड़ी बात
विराट ने इस वीडियो में कहा कि, जो करोगे वही मिलेगा, या फिर करो ही मत. ड्रेसिंग रूम वाले इस वीडियो में मोहम्मद सिराज भी रोनाल्डो का सेलिब्रेशन मनाते हुए नजर आ रहे हैं. पूरे विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक को विराट ने उकसाया. इसके बाद दोनों के बीच काफी ज्यादा बहस हुई और हाथ मिलाने के दौरान भी दोनों एक दूसरे संग भिड़ गए. नवीन ने विराट का हाथ खींचा और तभी मैक्सवेल को बीच में आना पड़ा. इससे पहले विराट ने नवीन को जूता भी दिखाया जिसपर अमित मिश्रा को बीच में आना पड़ा था. लेकिन विराट ने अमित मिश्रा से कहा कि, आप मुझे नहीं बल्कि अपने खिलाड़ी को समझाओ.
अंत में सबकुछ ठीक था लेकिन तभी काइल मेयर्स विराट के साथ कुछ बातचीत कर रहे थे और तभी गंभीर ने मेयर्स को अपनी तरफ खींच लिया. और विराट से दूर लेकर चले गए. इसके बाद असली जंग विराट और गंभीर के बीच देखने को मिली जब काफी समय तक दोनों एक दूसरे से बहस करते दिखे.
मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 126 रन बनाए. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. जवाब में लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर सिमट गई. कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 13 गेंदों में 23 रन बनाए.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: नवीन उल हक ने विराट कोहली को दिखाया घमंड, राहुल के बुलाने के बावजूद नहीं आए मिलने, VIDEO
Virat Kohli Vs Gautam Gambhir: गंभीर से भिड़ंत के बाद विराट कोहली ने दी सफाई, कहा- हम जो कुछ सुनते और देखते हैं वो...
ADVERTISEMENT