अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात की तरफ से ओपनिंग के लिए ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल आए. जबकि राजस्थान की तरफ से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने फेंका. बोल्ट की गेंद स्विंग कर रही थी और साहा को इसे खेलने में काफी दिक्कत हो रही थी. लेकिन पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
तीन कैच के लिए दौड़े, चौथे के हाथों में गिरा
दरअसल तीसरी गेंद पर सिंगल लेने के चक्कर में साहा के बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद हवा में चली गई. ऐसे में कप्तान और कीपर संजू सैमसन ने इशारा कर साफ कहा कि वो कैच लेने के लिए दौड़ रहे हैं. लेकिन इस बीच बगल से शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल भी दौड़ पड़े. ऐसे में न तो जुरेल न हेटमायर और न ही सैमसन इस कैच को लपक पाए. बल्कि गेंद सीधे सामने खड़े बोल्ट के हाथों में आ गिरी.
ऐसे में बोल्ट को विकेट तो मिल गया लेकिन यहां एक चूक साहा को जीवनदान दे सकती थी. मैच की बात करें तो राजस्थान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर रहे हैं. जेसन होल्डर की जगह बोल्ट आ रहे हैं. पडिक्कल तब खेलेंगे जब हम बल्लेबाजी करेंगे. उम्मीद है कि मैं आज कुछ रन बनाऊंगा.
वहीं हार्दिक पंड्या ने कहा कि, अब तक अच्छा रहा है. टॉस हारना भी सही रहता है. बैटिंग बॉलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता. बस ये जरूरी है कि हम कैसे इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल करते हैं. हम तभी करेंगे जब जरूरी होगा. विजय शंकर नहीं खेल रहे हैं. अभिनव उनकी जगह आए हैं.
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.
ये भी पढ़ें:
MI vs KKR: वेंकटेश अय्यर के ऐतिहासिक शतक पर भारी पड़ा किशन का विस्फोट, मुंबई ने तेंदुलकर के डेब्यू में कोलकाता को धोया
बड़ी खबर: BCCI की घरेलू क्रिकेट पर धनवर्षा, रणजी ट्रॉफी जीतने पर मिलेंगे 5 करोड़, देखिए बाकी विजेताओं की इनामी रकम