IPL 2023 Closing Ceremony: आईपीएल 2023 फाइनल में गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings) की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टक्कर है. मैच शुरू होने से पहले क्लोजिंग सेरेमनी में म्यूजिशियन किंग (King Performance) ने परफॉर्म किया और अपने सुपरहिट गानों से फैंस को झूमा दिया. उन्होंने 'तू आके देख ले', 'ऊप्स', 'मेरी जान' जैसे गाने गाए और इनके जरिए माहौल बना दिया. किंग ने टॉस होने से ठीक पहले परफॉर्मेंस दी. जब वे गा रहे थे तभी सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान में एंट्री लेते हैं. ऐसे में दर्शकों का जोश दुगुना हो जाता है. साथ ही किंग भी इस मौके को भुनाते हुए अपनी परफॉर्मेंस में जान फूंक देते हैं.
ADVERTISEMENT
इससे पहले 28 मई को न्यूक्लिया ने परफॉर्म किया था. उन्होंने अपने फेमस गाने प्रस्तुत किए थे जिन्होंने समा बांध दिया था. हालांकि बाद में बारिश आ गई थी जिसकी वजह से मैच नहीं हो पाया था. 28 मई लगातार बारिश के चलते आईपीएल फाइनल को रिजर्व डे में शिफ्ट किया गया. पहले न्यूक्लिया को मैच से पहले परफॉर्म करना था और किंग को मिड शो में अपनी प्रस्तुति देनी थी. इनके अलावा जोनिता गांधी, डिवाइन भी आईपीएल फाइनल के दौरान परफॉर्म करेंगे.
कौन हैं किंग
किंग दिल्ली से आते हैं. वे रैप के साथ ही सिंगिंग भी करते हैं. 2019 में आए एमटीवी के शो हसल 2.0 के जरिए वे सुर्खियों में आए थे. उनका वास्तविक नाम अर्पण कुमार चंदेल हैं. हसल शो में रफ्तार, राजा कुमारी और न्यूक्लिया जैसे सितारों के साथ उन्होंने काम किया था. 'तू आके देख ले' उनका पहला सुपरहिट गाना था.
IPL ओपनिंग सेरेमनी में कौनसे परफॉर्मर थे?
इससे पहले आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं. तब मैच शुरू होने से पहले कार्यक्रम हुआ था. ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने सबसे ज्यादा धूम मचाई थी. उनके एमएस धोनी को झुककर नमस्ते करने और पैर छूने के वीडियो काफी वायरल हुए थे.
ये भी पढ़ें
IPL 2023 Final: बारिश के चलते फैंस को हुई तकलीफ पर धोनी ने कही दी बड़ी बात, '20-20 ओवर का मैच खेलना चाहता हूं'
जेसन रॉय के बाद अब मोईन अली को इंग्लैंड से छीनने की तैयारी, सुपर किंग्स देगी करोड़ों रुपये का ऑफर!
ADVERTISEMENT