IPL 2023: ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को मिली दिल्ली कैपिटल्स की कमान, रिकी पोंटिंग का बड़ा फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बड़ा फैसला लिया है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को टीम का नया कप्तान बनाया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग और मैनेजमेंट ने वॉर्नर पर भरोसा जताया है. पंत फिलहाल रिकवरी कर रहे हैं और उन्हें पूरी तरह ठीक होने में काफी समय लगेगा. ऐसे में वो इस सीजन का आईपीएल पूरी तरह मिस करेंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बड़ा फैसला लिया है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को टीम का नया कप्तान बनाया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग और मैनेजमेंट ने वॉर्नर पर भरोसा जताया है. पंत फिलहाल रिकवरी कर रहे हैं और उन्हें पूरी तरह ठीक होने में काफी समय लगेगा. ऐसे में वो इस सीजन का आईपीएल पूरी तरह मिस करेंगे.

 

पंत को वॉर्नर ने किया रिप्लेस

 

जब पंत का एक्सीडेंट हुआ था और उनके रिपोर्ट्स आए थे इसके बाद से ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान की तलाश करनी शुरू कर दी थी. इससे पहले कहा जा रहा था कि अक्षर पटेल को टीम की कमान दी जा सकती है क्योंकि साल 2022 में वो टीम के उप कप्तान थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर पर भरोसा जताया.

 

वॉर्नर को कप्तानी का तगड़ा अनुभव

 

यह दूसरी बार होगा जब वार्नर कैपिटल्स का नेतृत्व करेंगे. 2009 और 2013 के बीच फ्रेंचाइजी के साथ अपने पहले कार्यकाल के दौरान कुछ मैचों के लिए वो अंतरिम कप्तान रहे थे. उस दौरान टीम दिल्ली डेयरडेविल्स थी. वार्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2014 में खरीदा था और एक साल बाद कप्तान नियुक्त किया था. 2016 में वार्नर ने सनराइजर्स को खिताब तक पहुंचाया. जीते गए मैचों के मामले में वार्नर संयुक्त-पांचवें सबसे सफल कप्तान हैं. 69 मैचों में उन्होंने कप्तानी है जिसमें 35 जीत, 32 हार और दो मुकाबले टाई रहे हैं.

 

वॉर्नर ने आईपीएल में कप्तान के तौर पर 47.33 की औसत के साथ कुल 2840 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.28 का रहा है. वॉर्नर ने एक शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद में कप्तान के रूप में केन विलियमसन ने रिप्लेस किया था.

 

वार्नर कैपिटल्स के लिए पिछले आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे जिन्होंने 48 की औसत से 432 रन बनाए थे और 150.52 के स्ट्राइक रेट से पांच अर्धशतक ठोके थे. कैपिटल्स, हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मस्ट-विन फाइनल लीग मैच में दिल तोड़ने वाली हार के बाद प्ले-ऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी.
 

ये भी पढ़ें:

'WTC फाइनल के लिए करो परमानेंट, और वो खुद को कितना साबित करेगा', सौरव गांगुली ने इस क्रिकेटर के लिए दिखाया बेजोड़ सपोर्ट

टीम इंडिया को तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुआ स्टार क्रिकेटर, फील्डिंग कोच ने की पुष्टि

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share