मनीष पांडे (Manish Pandey) ने आईपीएल (IPL) में नया इतिहास बना दिया है. मनीष पांडे इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से खेल रहे हैं और अब जाकर उन्हें इस टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है. दिल्ली की टीम ने पृथ्वी शॉ को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी और उनकी जगह टीम में मनीष पांडे को शामिल किया गया है. डेविड वॉर्नर ने जैसे ही इसका ऐलान किया पांडे ने इतिहास रच दिया. इस तरह ये बल्लेबाज अब एमएस धोनी और विराट कोहली के साथ स्पेशल सूची में शामिल हो गया है.
ADVERTISEMENT
मनीष अब उन 7 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने हर सीजन में कम से कम एक मैच खेला है. साल 2008 की अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल मनीष ने साल 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ साल 2009 में जुड़े और 2 साल तक इसी फ्रेंचाइज के लिए खेला.
ज्यादातार फ्रेंचाइजियों से खेल चुके हैं मनीष
साल 2011 में दाहिने हाथ का ये बल्लेबाज पुणे वॉरियर्स की टीम में पहुंच गया और यहां पांडे 3 साल तक खेले. इसके बाद साल 2014 आईपीएल मेगा नीलामी में पांडे कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े और साल 2017 तक वो इस टीम के साथ खेलते रहे. साल 2014 में केकेआर की टाइटल जीत में पांडे ने अहम भूमिका निभाई थी.
साल 2018 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाज ने 11 करोड़ रुपए में खरीदा. साल 2022 मेगा नीलामी में फिर लखनऊ सुपर जायंट्स ने मनीष को लिया लेकिन साल 2023 मिनी नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने पांडे को खरीद लिया. मनीष राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार के मुकाबले में डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करेंगे. टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए पांडे ने काफी सफलता हासिल की है.
पांडे का रिकॉर्ड
मनीष ने अब तक 160 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और 3648 रन बनाए हैं. साल 2009 में वो टी20 लीग में पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने थे जिन्होंने शतक बनाया था. उस दौरान वो अनकैप्ड थे. एमएस धोनी, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, रोहित शर्मा और ऋद्धिमान साहा वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक हर आईपीएल सीजन खेला है.
ये भी पढ़ें:
चेन्नई और मुंबई का मैच भारत- पाकिस्तान जैसा, हरभजन का बड़ा बयान कहा, कोई खिलाड़ी इसका हिस्सा बनता है तो...
IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में दिल्ली के बॉलर को खूब तोड़ा, गेल-तेंदुलकर की कर ली बराबरी