नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के बुधवार को खेले गए मुकाबले में शुरुआत तो अच्छी की लेकिन पारी के आखिरी ओवरों में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के एक गेंदबाज ने दिल्ली के बल्लेबाजों का दम निकाल दिया. दरअसल, दिल्ली ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बना लिए थे और उस वक्त कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ अक्षर पटेल भी अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे. मगर इसके बाद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ (Jason Behrendorff) 19वां ओवर करने आए और मैच का रुख मोड़ दिया. इस ओवर में उन्होंने 1 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि एक बल्लेबाज रनआउट हुआ.
ADVERTISEMENT
तबाही लेकर आया 19वां ओवर
19वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल डीप स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठे. अक्षर ने 25 गेंद की पारी में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 54 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उनका कैच अरशद खान ने लिया. दूसरी गेंद पर अभिषेक पोरेल ने सिंगल लिया. अगली गेंद पर डेविड वॉर्नर शॉर्ट थर्डमैन पर राइली मेरेडिथ को कैच दे बैठे. पारी की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव रन के लिए दौड़े लेकिन जब तक वो क्रीज पर पहुंचते तब तक नेहल ने रनआउट का मौका भुना लिया. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं आया और फिर आखिरी गेंद पर पोरेल कैमरुन ग्रीन को कैच दे बैठे.
दिल्ली ने बनाए 172 रन
इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर फिल्डिंग का फैसला किया. दिल्ली ने अक्षर के 54 और वॉर्नर के 51 रन की बदौलत 19.4 ओवर में 172 रनों का स्कोर खड़ा किया. दिल्ली का ये चौथा मैच है. इससे पहले दिल्ली को अपने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली को पहले मैच में लखनऊ ने 50 रन से हराया तो दूसरे मुकाबले में गुजरात के हाथों 6 विकेट से मात मिली. इसके बाद राजस्थान ने 57 रन से हराया.