वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान, कहा- इस फ्रेंचाइज के कप्तान से बेहतर हैं केएल राहुल

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच जयपुर में मुकाबला खेला जा रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच जयपुर में मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें टेबल टॉपर्स हैं. सवाई मानसिंह स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जा रहा है. ऐसे में ये टक्कर संजू सैमसन और केएल राहुल के बीच है. दोनों ही टीम इंडिया के बड़े स्टार्स हैं. पिछले कुछ समय से दोनों ही भारतीय क्रिकेट में ट्रेंड कर रहे हैं. संजू सैमसन के फैंस जहां इस खिलाड़ी को टीम में मौका देने की बात कह रहे हैं. वहीं राहुल को लगातार मिल रहे मौके के बाद भी वो फेल हो रहे हैं. केएल राहुल टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके हैं जबकि संजू को अब तक ये मौका नहीं मिल पाया है. हालांकि इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दे दिया है.

 

बता दें कि सैमसन ने टीम इंडिया के लिए वनडे में अच्छा किया है. लेकिन टी20 में वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं. मुकाबले से पहले सहवाग ने केएल राहुल के लिए अपना समर्थन दिखाया और कहा कि, संजू सैमसन की तुलना में केएल राहुल ज्यादा अच्छे बल्लेबाज हैं.

 

संजू से बेहतर हैं राहुल: सहवाग

 

क्रिकबज शो में बात करते हुए सहवाग ने कहा कि, मुझे लगता है कि, केएल राहुल संजू सैमसन से ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं. उन्होंने टेस्ट मैच खेले हैं और शतक भी लगाए हैं. वनडे में भी इस खिलाड़ी ने धांसू प्रदर्शन किया है. चाहे ओपनिंग हो या मिडिल ऑर्डर राहुल ने अच्छा किया है. और अब ये बल्लेबाज टी20 में भी बेहतर कर रहा है.

 

राजस्थान की टीम फिलहाल 8 पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर है. लेकिन अगर टीम बुधवार का मुकाबला लखनऊ के खिलाफ गंवाती है तो दोनों टीमों के पॉइंट्स बराबरी पर आ जाएंगे. ऐसे में नेट रन रेट को देखकर ये फैसला लिया जाएगा कि कौन सी टीम टॉप करेगी.

 

सहवाग ने कहा कि, केएल राहुल फॉर्म में आ चुके हैं. उन्होंने पिछले मैच में रन बनाए हैं. हां उनके स्ट्राइक रेट पर फिलहाल सवाल उठ रहे हैं. लेकिन उनकी फॉर्म शानदार है. राजस्थान के पास ट्रेंट बोल्ट को छोड़कर कोई और गेंदबाज नहीं है. हां स्पिनर्स अच्छे हैं. लेकिन अगर केएल लंबी बल्लेबाजी करते हैं तो वो खेल पलट सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

क्यों धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना चाहते हैं सुनील गावस्कर, देखना चाहते हैं माही का गुस्सा, कहा- बनना चाहता हूं इस टीम का हिस्सा

इस भारतीय क्रिकेटर को अपनी रिटायर्ड जर्सी सौंपना चाहते हैं एबी डिविलियर्स, पिछले सीजन लगा चुका है बल्ले से आग


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share