IPL 2023, Orange & Purple Cap : कोहली के साथी को पछाड़ यशस्वी ने ऑरेंज कप पर जमाया कब्जा तो जानें किसके सिर है पर्पल कैप?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2023 सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2023 सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. वैसे-वैसे ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी रोमांचक होती जा रही है. अभी तक आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप से बाहर चलने वाले यशस्वी जायसवाल ने मुंबई में गेंद के धागे खोल डाले. पिछले मैच में 77 रनों की पारी खेलने के बाद यशस्वी ने मुंबई के खिलाफ वानखेड़े के मैदान में बल्ले से कहर बरपा डाला और आईपीएल के 1000वें मैच में शतक जड़ डाला. यशस्वी के शतक जड़ने के बाद ऑरेंज कैप का समीकरण ही बदल गया. जबकि चेन्नई के तुषार देशपांडे ने पंजाब के खिलाफ कहर बरपाकर पर्पल कैप में सबको पछाड़ दिया है.

 

ऑरेंज कैप


ऑरेंज कैप की बात करें तो मुंबई के खिलाफ यशस्वी ने 62 गेंदों में 16 चौके और आठ छक्के से 124 रनों की पारी खेली. जिससे उन्होंने अभी तक ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने वाले फाफ डूप्लेसी को पछाड़ दिया है. यशस्वी के नाम अब 9 मैचों में 428 रन हो गए हैं और वह सबसे आगे आ गए हैं.

 

आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज :-

 

यशस्वी जायसवाल - 9 मैच, 448 रन (ऑरेंज कैप)
फाफ डूप्लेसी- 8 मैच, 422 रन 
डेवोन कॉनवे - 9 मैच, 414 रन
ऋतुराज गायकवाड़ - 9 मैच, 354 रन 
विराट कोहली - 8 मैच, 333 रन

 

पर्पल कैप

 

वहीं पर्पल कैप की बात करें तो चेन्नई के धाकड़ तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने पंजाब के खिलाफ मैच में तीन विकेट चटकाए. लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम पंजाब को 201 रनों के चेस में नहीं रोक सकी. हालांकि चेन्नई की हार के बावजूद उनके गेंदबाज देशपांडे के नाम अब 17 विकेट हो गए हैं और उन्होंने पर्पल कैप हासिल कर ली है.

 

आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज :-

 

तुषार देशपांडे- 9 मैच - 17 विकेट (पर्पल कैप)
अर्शदीप सिंह - 9 मैच, 15 विकेट
मोहम्मद सिराज - 8 मैच, 14 विकेट 
राशिद खान - 8 मैच 14 विकेट
पीयूष चावला - 8 मैच 14 विकेट

 

ये भी पढ़ें :- 

Vijay Shankar : वर्ल्ड कप साल आते ही छा गया 3D खिलाड़ी, टीम इंडिया में वापसी पर कहा - बहुत दूर की बात...
Devon Conway : CSK के करोड़पति बल्लेबाज ने पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ा, 92 रनों की पारी से लूटा मेला


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share