CSK, IPL 2023 Playoff : दिल्ली पर 77 रनों की दमदार जीत से धोनी की चेन्नई ने प्लेऑफ में बनाई जगह, गायकवाड़-कॉनवे के बाद चाहर भी चमके

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के जारी सीजन के 67वें और लीग के अंतिम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) को धो डाला.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के जारी सीजन के 67वें और लीग के अंतिम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) को धो डाला. चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (79 ) और डेवोन कॉनवे (87) ने ओपनिंग में 141 रनों की विशाल साझेदारी निभाई. जिससे चेन्नई ने आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 223 रनों का अब तक का सबसे विशाल स्कोर बना डाला. इसके आगे दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी और उसे 77 रनों की हार का सामना करना पड़ा. अब करो या मरो के अंतिम मुकाबले में चेन्नई की टीम ने 14 मैचों में 8 मैच जीते जबकि एक बेनतीजा मैच रहने के चलते 17 अंकों के साथ लीग स्टेज समाप्त कर आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बना डाली है. जिससे पिछले सीजन 9वें पायदान पर रहने वाली चेन्नई ने अब खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाया है. चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाए.

 

दिल्ली के 26 रन पर गिरे तीन विकेट 


चेन्नई के द्वारा दिए गए 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत सही नहीं रही और 26 रन के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर चुके थे. हालांकि एक छोर पर कप्तान डेविड वॉर्नर ने क्रीज पर पैर जमाए रखे. दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ (5), फिल साल्ट (3) और राइली रूसो (0) कुछ ख़ास नहीं कर सके. बाद में वॉर्नर ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए और 32 गेंदों पर 4 चौके व 3 छक्के से फिफ्टी पूरी कर डाली. इसके बाद वॉर्नर जहां एक तरफ टिके हुए थे वहीं यश धुल 13 रन तो अक्षर पटेल 15 रन बनाकर फिर चलते बने. जिससे दिल्ली का स्कोर एक समय 109 रन पर 5 विकेट हो गया था.

 

वॉर्नर ने ठोके 86 रन 


109 रन पर आधी टीम सिमटने के बाद वॉर्नर ने मोर्चा संभाले रखा और 58 गेंदों पर सात चौके जबकि पांच चौके से 86 रनों की दमदार पारी खेली. लेकिन दिल्ली को वह जीत नहीं दिला सके. वॉर्नर की पारी से दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए सबसे अधिक तीन विकेट दीपक चाहर ने लिए. 

 


141 रनों की हुई ओपनिंग साझेदारी 


मैच में इससे पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसका पूरा फायदा चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने उठाया. इन दोनों ने शुरू से दमदार शॉट्स लगाए और दिल्ली के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 14.3 ओवरों में 141 रनों की विशाल ओपनिंग साझेदारी हुई. जिससे चेन्नई के लिए आईपीएल में सबसे अधिक शतकीय साझेदारी निभाने वाली गायकवाड़ और कॉनवे की जोड़ी बनी. इन दोनों ने चेन्नई के लिए चौथी सबसे अधिक बार ये कारनामा चेन्नई के लिए किया.

 

79 रन बनाकर आउट हुए गायकवाड़ 


हालांकि 141 के स्कोर पर गायकवाड बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में चेतन सकारिया की गेंद पर राइली रूसो को कैच दे बैठे. गायकवाड़ 50 गेंद में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नये बल्लेबाज शिवम दुबे ने ललित यादव को 16वें ओवर में पहला छक्का लगाया और अगली दो गेंद वाइड रही. इसके बाद चौके के साथ इस ओवर में 19 रन बने. दुबे और कॉनवे के बीच 50 रन की साझेदारी सिर्फ 17 गेंद में पूरी हुई.

 

फैन्स की डिमांड पर बल्लेबाजी करने आए धोनी 


दुबे ने 18वें ओवर में खलील को दो छक्के लगाए लेकिन ललित यादव को कैच देकर आउट हो गए. उन्होंने नौ गेंद में 22 रन बनाए. दर्शकों की भारी मांग पर धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. इस बीच कॉनवे को एनरिक नॉर्खिया ने अमन हकीम खान के हाथों लपकवाया. धोनी ने चार गेंद में नाबाद पांच और रवीन्द्र जडेजा ने सात गेंद में नाबाद 20 रन बनाए. जिससे चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 223 रनों का विशाल स्कोर बनाया. 
 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share