IPL Points Table: KKR के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद टॉप पर पहुंची चेन्नई, राजस्थान- लखनऊ को नुकसान

चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रविवार के मुकाबले में 49 रन से हरा दिया. ईडन गार्डन्स पर हुए इस मुकाबले में पहले धोनी के बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेल और कोलकाता के सामने 236 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 186 रन ही बना पाई. जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 61 और रिंकू सिंह ने नाबाद 53 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद टीम जीत हासिल नहीं कर पाई.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रविवार के मुकाबले में 49 रन से हरा दिया. ईडन गार्डन्स पर हुए इस मुकाबले में पहले धोनी के बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेल और कोलकाता के सामने 236 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 186 रन ही बना पाई. जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 61 और रिंकू सिंह ने नाबाद 53 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद टीम जीत हासिल नहीं कर पाई.

 

 

 

टॉप पर पहुंची चेन्नई की टीम


चेन्नई की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा नाबाद 71 रन, डेवोन कॉनवे ने 56 और शिवम दुबे ने 50 रन की पारी खेली. ऐसे में इस जीत के साथ चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. टीम के 7 मैचों में कुल 10 पॉइंट्स हो गए हैं. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नंबर है. दोनों टीमों को नुकसान उठाना पड़ा है. चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम है और पांचवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है. इसके बाद पंजाब किंग्स का नंबर आता है.

 

वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 7वें पायदान पर है. जबकि केकेआर 8वें पायदान पर है. सनराइजर्स 9वें पायदान पर हैं. जबकि 10वें पायदान पर 2 पॉइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम है.

 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

 

1. चेन्नई सुपर किंग्स- 7 मैच, 5 जीत, 2 हार, 10 पॉइंट (0.662 नेट रन रेट)
2. राजस्थान रॉयल्स- 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (0.844 नेट रन रेट)
3. लखनऊ सुपर जायंट्स- 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (0.547 नेट रन रेट)
4. गुजरात टाइटंस- 6 मैच, 4 जीत, 2 हार, 8 पॉइंट (0.212 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (-0.008 नेट रन रेट)
6. पंजाब किंग्स - 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (-0.162 नेट रन रेट)
7. मुंबई इंडियंस- 6 मैच, 3 जीत, 3 हार, 6 पॉइंट (-0.254 नेट रन रेट) 
8. कोलकाता नाइट राइडर्स- 7 मैच, 2 जीत, 5 हार,  4 पॉइंट (-0.186 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 6 मैच, 2 जीत, 4 हार, 4 पॉइंट (-0.794 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 6 मैच, एक जीत, 5 हार, 2 पॉइंट (-1.183 नेट रन रेट)

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: रहाणे ने अपनाया विलियमसन का 5 साल पुराना रूप, 3 गुना तेजी से उड़ा रहे हैं रन, पूर्व क्रिकेटर्स भी हुए बल्लेबाज के मुरीद

Sachin Tendulkar Birthday: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने सचिन के 50वें जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, पाकिस्तान के खिलाड़ी करेंगे सबसे पहले इस्तेमाल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share