IPL 2023 Points Table: हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस दो जीत के साथ सबसे ऊपर, जानिए बाकी टीमों में कौन कहां?

IPL 2023 Points Table:आईपीएल 2023 के सात मैचों के बाद गुजरात टाइटंस ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा कर रखा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

IPL 2023 Points Table:आईपीएल 2023 के सात मैचों के बाद गुजरात टाइटंस ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा कर रखा है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है और चार पॉइंट बटोर चुकी है. गुजरात ने अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को पीटा है. ये दोनों ही मैच उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं. पहले उसने सीएसके को पांच विकेट से हराया और दूसरे मैच में कैपिटल्स को छह विकेट से मात दी. गुजरात की नेट रन रेट 0.700 की है. टूर्नामेंट में सभी टीमों ने कम से कम मैच खेल लिया है और अब दूसरे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. गुजरात के अलावा सीएसके, दिल्ली और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी दो-दो मैच खेल लिए हैं.

 

आईपीएल 2023 में अभी तक छह टीमों ने जीत का खाता खोला है जबकि चार को अभी भी कामयाबी मिलने का इंतजार है. दिल्ली इकलौती टीम है जो दो मैच खेलने के बाद भी जीत से दूर है. उसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ही ऐसी टीमें हैं जिन्हें पहली जीत का इंतजार

 

गुजरात के बाद कौनसी टीमें हैं


राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. उसने अभी तक एक ही मैच खेला है और इसमें सनराइजर्स को 72 रन से हराया था. इससे रॉयल्स की नेट रन रेट 3.600 के साथ सातवें पायदान पर है. उसे अब 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलना है जो गुवाहाटी के बारासापारा स्टेडियम में होगा. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे नंबर पर है और उसने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. उसकी नेट रन रेट 1.981 की है. लखनऊ ने दो मैच खेले हैं और एक जीता व एक गंवाया है. उसके पास दो पॉइंट और 0.950 की नेट रन रेट है.

 

पंजाब किंग्स ने भी अपना पहला मैच जीता था और उसके पास दो पॉइंट व 0.434 की नेट रन रेट है. यह टीम पांचवें नंबर पर है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने लखनऊ को हराकर इस सीजन में अपना खाता खोला. इस टीम की नेट रन रेट 0.036 की है.

 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल

 

1. गुजरात टाइटंस- 2 मैच, दो जीत, 4 पॉइंट (0.700 नेट रन रेट)
2. राजस्थान रॉयल्स- 1 मैच, एक जीत, 2 पॉइंट (3.600 नेट रन रेट)
3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 1 मैच, एक जीत, 2 पॉइंट (1.981 नेट रन रेट)
4. लखनऊ सुपर जायंट्स- 2 मैच, एक जीत, 2 पॉइंट (0.950 नेट रन रेट)
5. पंजाब किंग्स- 1 मैच, एक जीत, 2 पॉइंट (0.438 नेट रन रेट)
6. चेन्नई सुपर किंग्स- 2 मैच, एक जीत, 2 पॉइंट (0.036 नेट रन रेट)
7. कोलकाता नाइट राइडर्स- 1 मैच, एक हार, 0 पॉइंट (-0.438 नेट रन रेट)
8. दिल्ली कैपिटल्स- 2 मैच, दो हार, 0 पॉइंट (-1.703 नेट रन रेट)
9. मुंबई इंडियंस- 1 मैच, एक हार, 0 पॉइंट (-1.981 नेट रन रेट)
10. सनराइजर्स हैदराबाद- 1 मैच, एक हार, 0 पॉइंट (-3.600 नेट रन रेट)

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: लगातार दो अर्धशतक ठोक ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर पहुंचे ऋतुराज गायकवाड़, इस नंबर पर हैं कोहली
जो KKR में नहीं खेल पाया उसने कहर ढाया, 3 ओवर में 7 रन पर 5 विकेट समेत सात शिकार कर बना मैच का नायक
मुंबई इंडियंस का नया सितारा: चोटिल होने पर भी किया रिटेन, 300 किलोमीटर मैच खेलने जाता, पिता को मिलते थे 15000 रुपये महीना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share