आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में केकेआर से मिलने वाली हार के बाद पिछली बार की चैंपियन टीम गुजरात ने फिर से जीत की लय को वापस हासिल कर लिया है. गुजरात ने अपने चौथे मैच में तीसरी जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ दर्ज की जबकि शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब को चौथे मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. गुरजात की जीत और पंजाब की हार से आईपीएल 2023 की अंक तालिका में भी अब फेरबदल हो गया है.
ADVERTISEMENT
गुजरात को हुआ एक स्थान का फायदा
गुजरात की बात करें तो केकेआर से मिलने वाली हार के बाद उनकी टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर चल रही थी. जिसके बाद अब गुजरात की टीम को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह तीसरे स्थान पर आ गई है. गुजरात के नाम चार मैचों में तीन जीत से छह अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट 0.341 का हो गया है. वहीं पंजाब किंग्स को ना तो नुकसान हुआ ना ही फायदा. गुजरात के खिलाफ मैच से पहले पंजाब की टीम 6वें पायदान पर थी और हार के बाद अभी भी 4 मैचों मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर -0.226 के खराब नेट रन रेट से वह 6वें पायदान पर ही काबिज है.
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
1. राजस्थान रॉयल्स- 4 मैच, तीन जीत, एक हार, 6 पॉइंट (1.588 नेट रन रेट)
2.लखनऊ सुपर जायंट्स- 4 मैच, तीन जीत, एक हार, 6 पॉइंट (1.048 नेट रन रेट)
3. गुजरात टाइटंस- चार मैच, तीन जीत, 6 पॉइंट (0.431 नेट रन रेट)
4. कोलकाता नाइट राइडर्स- 4 मैच, 2 जीत, 2 हार, 4 पॉइंट (0.711 नेट रन रेट)
5. चेन्नई सुपर किंग्स- 4 मैच, दो जीत, दो हार, 4 पॉइंट (0.225 नेट रन रेट)
6. पंजाब किंग्स - 4 मैच, दो जीत, दो हार, 4 पॉइंट (-0.281 नेट रन रेट)
7. सनराइजर्स हैदराबाद- 4 मैच, दो जीत, दो हार, 4 पॉइंट (-0.822 नेट रन रेट)
8.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 3 मैच, एक जीत, दो हार, 2 पॉइंट (-0.800 नेट रन रेट)
9. मुंबई इंडियंस- तीन मैच, एक जीत, दो हार, 2 पॉइंट (-0.879 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 4 मैच, चार हार, 0 पॉइंट (-2.092 नेट रन रेट)
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT