IPL 2023 Points Table : 17 दिन बाद जीती KKR तो अंकतालिका में हो गया फेरबदल, जानें किस स्थान पर है RCB

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को पहले अपने घर में हराया था. जिसके बाद आरसीबी लेकिन अपने घर में केकेआर को हराकर बदला नहीं ले सकी. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL) का जारी 2023 सीजन आधा समाप्त हो चुका है. यानि अब उन टीमों के पास बदला लेने का मौका है. जिन्हें पहले राउंड में विरोधी टीम से हार मिली थी. इस कड़ी में सबसे पहले मौका विराट कोहली वाली आरसीबी के पास था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को पहले अपने घर में हराया था. जिसके बाद आरसीबी लेकिन अपने घर में केकेआर को हराकर बदला नहीं ले सकी. जबकि केकेआर की टीम 17 दिन बाद अपनी पहली जीत हासिल करते हुए अंकतालिका में एक स्थान आगे बढ़ चुकी है.

 

 

केकेआर ने आरसीबी को दूसरी बार हराया

 

बैंगलोर में खेले गए मैच में केकेआर ने आरसीबी के सामने एक बार फिर से 200 रनों का स्कोर बनाया और बैंगलोर को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. केकेआर ने पिछली जीत आईपीएल के जारी 2023 सीजन में 9 अप्रैल को हासिल की थी. इसके बाद उसे लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. अब 17 दिन बाद केकेआर को दो अंक मिले तो उसके खेमे में ख़ुशी का माहौल है. केकेआर की 8वें मैच में तीसरी जबकि आरसीबी के खिलाफ इस सीजन दूसरी जीत थी और वह अंकतालिका में 6 अंकों के साथ 8वें स्थान से सातवें स्थान पर आ गई है.

 

आरसीबी को मिली चौथी हार

 

वहीं बैंगलोर की बात करें तो कोहली वाली आरसीबी को अपने 8वें मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा. पिछले दो मैचों में से लगातार जीतती आ रही आरसीबी को इस सीजन केकेआर के सामने दूसरी जबकि कुल चौथी हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी की टीम चार जीत से आठ अंक लेकर अंकतालिका में 5वें स्थान पर है. जबकि उसका नेट रन रेट -0.008 से -0.139 का हो गया है.

 


आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

 

1. चेन्नई सुपर किंग्स- 7 मैच, 5 जीत, 2 हार, 10 पॉइंट (0.662 नेट रन रेट)
2. गुजरात टाइटंस- 7 मैच, 5 जीत, 2 हार, 10 पॉइंट (0.580 नेट रन रेट)
3. राजस्थान रॉयल्स- 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (0.844 नेट रन रेट)
4. लखनऊ सुपर जायंट्स- 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (0.547 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 8 मैच, 4 जीत, 4 हार, 8 पॉइंट (-0.139 नेट रन रेट)
6. पंजाब किंग्स - 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (-0.162 नेट रन रेट)
7. कोलकाता नाइट राइडर्स- 8 मैच, 3 जीत, 5 हार,  6 पॉइंट (-0.027 नेट रन रेट)
8. मुंबई इंडियंस- 7 मैच, 3 जीत, 4 हार, 6 पॉइंट (-0.620 नेट रन रेट) 
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 7 मैच, 2 जीत, 5 हार, 4 पॉइंट (-0.725 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 7 मैच, 2 जीत, 5 हार, 4 पॉइंट (-0.961 नेट रन रेट)

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli : KKR से मिली हार के बाद टीम पर बरसे कप्तान विराट कोहली, कहा - हम हार के हकदार हैं क्योंकि....

RCB vs KKR: 4 हार के बाद KKR ने चिन्नास्वामी में चखा जीत का स्वाद, RCB को 21 रन से चटाई धूल, KGF में अकेले कोहली के बल्ले ने भरी हुंकार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share