IPL 2023, Points Table : मुंबई की पहली जीत से अंकतालिका में बड़ा बदलाव, जानें किस स्थान पर पहुंची रोहित की सेना

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023, Points Table) के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस (DC vs MI) को तीसरे मैच में पहली जीत मिली. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023, Points Table) के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस (DC vs MI) को तीसरे मैच में पहली जीत मिली. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से हराकर जीत का खाता खोला. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लगातार अपने चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह दिल्ली की टीम अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत के इस सीजन बाहर होने के बाद से अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है. जिससे दिल्ली के खेमे में हलचल के साथ आईपीएल 2023 की अंकतालिका में भी बड़े बदलाव हुए हैं.


दो अंकों से किस पायदान पर पहुंची मुंबई


दिल्ली ने मैच में पहले खेलते हुए 172 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने अंतिम गेंद तक गए रोमांचक मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर डाली. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस को जहां एक स्थान का फायदा हुआ और वह 9वें से 8वें पायदान पर आ गई है. वहीं उनका नेट रन रेट भी -1.394 से बढ़कर अब -0.879 का हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो सीजन के चारों मैच हारने से उनकी टीम अब सबसे निचले 10वें पायदान पर चल रही है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में अभी तक दिल्ली एक भी मैच नहीं जीत सकी है. दिल्ली के नाम चार मैचों में कोई भी अंक नहीं है और उसका नेट रन रेट -1.576 का हो गया है. जबकि दिल्ली और मुंबई के बीच 9वें पायदान पर हैदराबाद की टीम है. उसका नेट रन रेट -1.502 का है.


आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

 

1. लखनऊ सुपर जायंट्स- 4 मैच, तीन जीत, एक हार, 6 पॉइंट (1.048 नेट रन रेट)
2.राजस्थान रॉयल्स- 3 मैच, दो जीत, एक हार, 4 पॉइंट (2.067 नेट रन रेट)
3. कोलकाता नाइट राइडर्स- 3 मैच, 2 जीत, एक हार,  4 पॉइंट (1.375 नेट रन रेट)
4. गुजरात टाइटंस- 3 मैच, दो जीत, 4 पॉइंट (0.431 नेट रन रेट)
5. चेन्नई सुपर किंग्स- 3 मैच, दो जीत, एक हार, 4 पॉइंट (0.356 नेट रन रेट)
6. पंजाब किंग्स - 3 मैच, दो जीत, 4 पॉइंट (-0.281 नेट रन रेट)
7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 3 मैच, एक जीत, दो हार, 2 पॉइंट (-0.800 नेट रन रेट)
8. मुंबई इंडियंस- तीन मैच, एक जीत, दो हार, 2 पॉइंट (-0.879 नेट रन रेट) 
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 3 मैच, एक जीत, दो हार, 2 पॉइंट (-1.502 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 4 मैच, चार हार, 0 पॉइंट (-2.092 नेट रन रेट)

 

ये भी पढ़ें :- 

DC vs MI : दिल्ली में जीत के बाद रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका को लगाया वीडियो कॉल, देखें Video

2023 World Cup से पहले स्टेडियमों की कायापलट करेगा BCCI, खर्च होंगे 500 करोड़ रुपये, जानिए कहां-कहां होगा उद्धार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share