IPL 2023 Points Table : कोहली की RCB को हराकर धोनी की CSK के करीब पहुंची मुंबई, अंकतालिका में लगाई बड़ी छलांग

आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन अब लीग मुकाबले के अंतिम स्टेज और प्लेऑफ की दहलीज तक आ पहुंचा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन अब लीग मुकाबले के अंतिम स्टेज और प्लेऑफ की दहलीज तक आ पहुंचा है. जिसके चलते सभी फ्रेंचाइजी के लिए बड़े और अहम मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस कड़ी में मुंबई ने करो या मरो जैसे मुकाबले में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात देकर अंकतालिका में बड़ी छलांग लगा डाली है. जिससे अब मुंबई की टीम प्लेऑफ के करीब नजर आ रही है. वहीं आरसीबी के लिए आगे की राह कठिन हो चली है.

 

मुंबई ने लगाई बड़ी छलांग


मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले जाने वाले मैच की बात करें तो आरसीबी की टीम ने पहले खेलते हुए 199 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ 35 गेंदों पर 7 चौके और छह छक्कों से खेली गई 83 रनों की पारी से एकतरफा जीत दर्ज कर डाली. मुंबई ने 200 रनों के चेज को 21 गेंद पहले ही समाप्त कर डाला. जिससे उनकी टीम ने 5 स्थान की बड़ी छलांग लगा डाली और 8वें पायदान से सीधे तीसरे स्थान पर आ गई है. जबकि आरसीबी की बात करें तो उनकी टीम 6वें से 7वें पायदान पर पहुंच गई है.

 


आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :



1. गुजरात टाइटंस- 11 मैच, 8 जीत, 3 हार, 16 पॉइंट (0.951 नेट रन रेट) 
2.चेन्नई सुपर किंग्स- 11 मैच, 6 जीत, 4 हार, एक बेनतीजा, 13 पॉइंट (0.409 नेट रन रेट) 
3. मुंबई इंडियंस- 10 मैच, 6 जीत, 5 हार, 12 पॉइंट (-0.255 नेट रन रेट)   
4. लखनऊ सुपर जायंट्स- 11 मैच, 5 जीत, 5 हार, एक बेनतीजा, 11 पॉइंट (0.294 नेट रन रेट) 
5. राजस्थान रॉयल्स- 11 मैच, 5 जीत, 6 हार, 10 पॉइंट (0.338 नेट रन रेट)
6. कोलकाता नाइट राइडर्स- 11 मैच, 5 जीत, 6 हार,  8 पॉइंट (-0.079 नेट रन रेट)
7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 11 मैच, 5 जीत, 6 हार, 10 पॉइंट (-0.345 नेट रन रेट)
8. पंजाब किंग्स - 11 मैच, 5 जीत, 6 हार, 10 पॉइंट (-0.441 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 10 मैच, 4 जीत, 6 हार, 6 पॉइंट (-0.472 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 10 मैच, 4 जीत, 6 हार, 8 पॉइंट (-0.529 नेट रन रेट)

 

ये भी पढ़ें :- 

दिनेश कार्तिक का कैच मुंबई इंडियंस के फील्डर ने टपकाया तो खुशी से उछल पड़ी अनुष्का शर्मा, दीपिका को लगाया गले, देखिए Video
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल जीतने वाला खिलाड़ी स्किन कैंसर से लड़ रहा जंग, धूप में खेलना बनी वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share