लखनऊ के खिलाफ रिंकू सिंह का बड़ा कमाल, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल की इस खास सूची में बनाई

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी अलग पहचान बना ली है. ये बल्लेबाज हर मैच के साथ बड़ा खिलाड़ी बनता जा रहा है. 25 साल के अलीगढ़ के इस बल्लेबाज ने केकेआर के लिए इस सीजन में खूब रन बनाए हैं. रिंकू को टीम के कप्तान नीतीश राणा ने हर मैच में मौका दिया और इस बल्लेबाज न तो टीम और न ही कप्तान को निराश किया. रिंकू सिंह फिलहाल केकेआर की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी अलग पहचान बना ली है. ये बल्लेबाज हर मैच के साथ बड़ा खिलाड़ी बनता जा रहा है. 25 साल के अलीगढ़ के इस बल्लेबाज ने केकेआर के लिए इस सीजन में खूब रन बनाए हैं. रिंकू को टीम के कप्तान नीतीश राणा ने हर मैच में मौका दिया और इस बल्लेबाज न तो टीम और न ही कप्तान को निराश किया. रिंकू सिंह फिलहाल केकेआर की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

 

रिंकू सिंह का शानदार फॉर्म जारी


अब तक इस बल्लेबाज ने 14 मैचों में कुल 4 अर्धशतक की मदद से कुल 474 रन ठोक दिए हैं. क्रीज पर रिंकू ने कुल 317 गेंद का सामना किया है. इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 29 छक्के लगाए हैं. रिंकू की औसत इस सीजन 59.25 की रही और उन्होंने 149.52 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. रिंकू ने केकेआर के लिए कुछ मैचों में मैच जिताऊ पारी भी खेली. तीसरे मैच में गुजरात के गेंदबाज यश दयाल के ओवर में रिंकू ने लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के लगा नया इतिहास बना दिया था.

 

अपनी धमाकेदारी बल्लेबाजी के दम पर रिंकू सिंह अब एक स्पेशल सूची में शामिल हो चुके हैं. रिंकू सिंह का नाम अब यशस्वी जायसवाल, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव के साथ जुड़ चुका है. वो अब आईपीएल इतिहास के 7वें अनकैप्ड बल्लेबाज बन चुके हैं जिन्होंने एक आईपीएल सीजन में 450 से ज्यादा रन बनाए हैं.

 

राजस्थान के यशस्वी जायसवाल ने अब तक 14 मैचों में कुल 625 रन ठोक दिए हैं. वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. उन्होंने शॉन मार्श के 15 साल पुराने रिकॉर्ड यानी की 616 रन को पीछे छोड़ा. मार्श ने साल 2008 में 11 मैचों में पंजाब के लिए 616 रन ठोके थे. इसके अलावा तीसरे नंबर पर मुंबई के इशान किशन हैं जिन्होंने साल 2020 में कुल 516 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने 512 रन बनाए थे और वो भी साल 2018 में. इसके 5वें पर भी सूर्य ही हैं और इस बल्लेबाज ने साल 2020 में 480 रन बनाए थे. छठे नंबर पर रिंकू हैं जिन्होंने 6 मैचों में 474 रन ठोक दिए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

LSG, Playoff : 6 गेंद 21 रन के रोमांच में एक रन से जीती लखनऊ, KKR को हराकर IPL 2023 के प्लेऑफ में बनाई जगह

CSK, IPL 2023 Playoff : दिल्ली पर 77 रनों की दमदार जीत से धोनी की चेन्नई ने प्लेऑफ में बनाई जगह, गायकवाड़-कॉनवे के बाद चाहर भी चमके

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share