Shikhar Dhawan : राजस्थान से हार के बाद IPL 2023 में पंजाब का सफर समाप्त, निराश कप्तान धवन ने कहा - इस सीजन हम...

आईपीएल (IPL 2023) के जारी सीजन में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहेने के लिए पंजाब किंग्स को अपने अंतिम लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार हाल में जीत चाहिए थी. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL 2023) के जारी सीजन में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहेने के लिए पंजाब किंग्स को अपने अंतिम लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार हाल में जीत चाहिए थी. मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब का हार के साथ ये सीजन भी समाप्त हो गया. पंजाब के कप्तान धवन ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई और कहा कि हम फील्डिंग, बैटिंग और गेंदबाजी तीनों विभाग में अच्छा नहीं कर सके.

 

200 रन बनाने चाहिए थे 


राजस्थान के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब ने 5 विकेट पर 187 रन बनाए थे. पंजाब के लिए सैम करन ने जहां 49 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं जितेश शर्मा ने 44 तो शाहरुख़ खान ने 41 रनों का योगदान दिया. जिससे पंजाब की टीम चुनौतपूर्ण स्कोर खड़ा कर सकी. हालांकि मैच में हार के बाद धवन ने कहा, "एक खराब शुरुआत के बाद जितेश, शाहरुख़ और करन ने पारी को अच्छे से संभाला और हमारी वापसी भी कराई. लेकिन मुझे लगता है कि इस मैच में 200 रनों का टारगेट दिया जान चाहिए था."

 

हम तीनों विभाग में पीछे रहे 


धवन ने आगे कहा, "मेरे विचार से हम एक मैच के तीनों विभाग फील्डिंग, बैटिंग और गेंदबाजी सभी में पीछे रहे. ये एक युवा टीम है और हमारे प्रदर्शन में कंसिस्टेंसी की कमी रही. एक कप्तान के रूप में मैंने इस सीजन काफी कुछ सीखा है. हम जो भी गलतियां करते हैं. उनसे सीखकर ही आगे बढ़ते हैं."

 

पंजाब का सफर हुआ समाप्त 


वही पंजाब किंग्स की बात करें तो 2023 सीजन उसके लिए कुछ ख़ास नहीं गया. अपने खेले गए 14 मैचों में पंजाब की टीम सिर्फ 6 मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी जबकि उसे 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. धवन की कप्तानी वाली पंजाब ने 12 अंकों के साथ सीजन समाप्त किया और आईपीएल  के साल 2008 से लेकर 2023 तक पंजाब की टीम भी बार खिताब नहीं जीत सकी है. अब पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 में धमाकेदार वापसी करना चाहेगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

Delhi Pitch: कोलकाता के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने मनमाफिक घरेलू पिच नहीं मिलने का राग अलापा, DDCA से मिला तीखा जवाब
WTC Final: टीम इंडिया के खिलाड़ी 3 बैच में जाएंगे इंग्लैंड, जानिए कब-कब होगी रवानगी, सबसे पहले कौन जाएंगे

Rajasthan Royals IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के खेल ने तोड़ा संजू सैमसन का दिल, बोले- जैसी टीम हमारे पास थी उसे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share