12 मैचों के बाद दिखा असली IPL, GT-KKR मुकाबले ने रोकी फैंस की धड़कनें, 3 ओवरों में जीत गई शाहरुख खान की टीम

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) सीजन का रोमांच दोगुना करने के लिए दुनिया का हर फैन फिलहाल रिंकू सिंह (Rinku Singh) का शुक्रियाअदा कर रहा होगा. गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में वो सबकुछ हुआ जो एक सीजन में देखने को मिलता है. गुजरात के कप्तान राशिद खान और केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने फैंस की धड़कनें रोक दी थी. एक खिलाड़ी ने हैट्रिक लेकर मैच को पूरी तरह अपने कब्जे में कर लिया जबकि दूसरे ने 5 गेंद पर लगातार 5 छक्के लगा अंत में टीम को जीत दिला दी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) सीजन का रोमांच दोगुना करने के लिए दुनिया का हर फैन फिलहाल रिंकू सिंह (Rinku Singh) का शुक्रियाअदा कर रहा होगा. गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में वो सबकुछ हुआ जो एक सीजन में देखने को मिलता है. गुजरात के कप्तान राशिद खान और केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने फैंस की धड़कनें रोक दी थी. एक खिलाड़ी ने हैट्रिक लेकर मैच को पूरी तरह अपने कब्जे में कर लिया जबकि दूसरे ने 5 गेंद पर लगातार 5 छक्के लगा अंत में टीम को जीत दिला दी.

 

 

 

जीत की दहलीज पर था गुजरात फिर आ गए रिंकू सिंह


17वें ओवर तक मैच गुजरात के पाले में था और तभी टीम के कप्तान राशिद खान गेंदबाजी के लिए आए और इस गेंदबाज ने आते ही बवाल मचा दिया. पहली तीन गेंदों पर राशिद ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट कर आईपीएल की पहली हैट्रिक अपने नाम कर ली. इस तरह लगा कि गुजरात अब इस मुकाबले पर पूरी तरह कब्जा कर लेगा. क्योंकि केकेआर के खिलाड़ियों से चमत्कार पूरी तरह दूर था.

 

18 गेंद पर 48 रन


कोलकाता की तरफ से क्रीज पर रिंकू सिंह और उमेश यादव थे. दोनों ही बल्लेबाज सही तरीके से गेंद को टाइम नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद अगली 12 गेंद पर 19 रन आए. और अंतिम 6 गेंद पर केकेआर को अब 29 रन चाहिए थे. केकेआर के फैंस उम्मीदें हार चुके थे. छठे ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने रिंकू सिंह को स्ट्राइक दिया और टीम को 28 रन की जरूरत थी. लेकिन इसके बाद वो हुआ जो हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया.

 

5 गेंद पर लगातार 5 छक्के


यश दयाल की आखिरी 5 गेंदों पर रिंकू सिंह ने 5 छक्के ठोक कोलकाता को ऐतिहासिक जीत दिला दी. रिंकू की इस पारी को स्टेडियम और टीवी पर जिसने देखा वो इस खिलाड़ी का फैन हो गया. गुजरात के फैंस, खिलाड़ी और यश दयाल को भरोसा नहीं हुआ कि कुछ मिनटों में उनके हाथ से ये मैच कैसे निकल गया. 12 मैचों के बाद अगर आईपीएल को किसी एक खिलाड़ी ने पूरी तरह बदल दिया है तो वो रिंकू सिंह ही हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के इन तीन खिलाड़ियों ने धोनी के लिए बहाया है खून, 2 बार मिली जीत और एक बार टाइटल से चूके

GT vs KKR: रिंकू सिंह के रौद्र रूप से कांप उठा गुजरात, आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के ठोक कोलकाता को दिलाई सनसनीखेज जीत


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share