KKR vs RCB : नरेन, सुयश व चक्रवर्ती के 'स्पिन चक्रव्यूह' का कहर, 9 विकेट लेकर रचा इतिहास, 16 साल में पहली बार हुआ ऐसा

ईडन गार्डेंस के मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन मिस्ट्री स्पिनर्स ने मिलकर कोहराम मचा डाला.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ईडन गार्डेंस के मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन मिस्ट्री स्पिनर्स ने मिलकर कोहराम मचा डाला. सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और युवा नए सितारे सुयश शर्मा इन तीनों ने मिलकर स्पिन गेंदबाजी का ऐसा चक्रव्यूह बनाया. जिससे विराट कोहली वाली आरसीबी की टीम निकल नहीं सकी और 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 123 रनों पर ही सिमट गई. इन तीनों स्पिनर की वजह से आरसीबी को मैच में 81 रन से हार झेलनी पड़ी. जबकि नरेन, चक्रवर्ती और सुयश की तिकड़ी ने मिलकर एक पारी के 10 में से कुल 9 विकेट चटका डाले. जिससे आईपीएल के 16 सालों का इतिहास बदल गया.

 

पहली बार बना ये रिकॉर्ड 


केकेआर के लिए घरेलू मैदान में अनुभवी सुनील नरेन ने जहां दो विकेट चटकाए. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने चार विकेट तो डेब्यू मैच खेलने वाले 19 साल के युवा सुयश शर्मा ने तीन विकेट लेकर आरसीबी की बल्लेबाजी को धाराशाई कर डाला. इस तरह आईपीएल के 16 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक पारी के 10 में से 9 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए हैं. जबकि दोनों पारी मिलाकर कुल 12 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं. ये भी आईपीएल के इतिहास में एक रिकॉर्ड बन गया है. केकेआर के अलावा आरसीबी के स्पिनर्स ने मिलकर तीन विकेट झटके.

 

IPL इतिहास में एक पारी में स्पिनर्स द्वारा चटकाए गए सबसे अधिक विकेट :-


9 विकेट - KKR vs RCB, कोलकाता, 2023
8 विकेट - CSK vs DC, वाइजैग, 2012
8 विकेट - CSK vs RCB, चेन्नई, 2019
8 विकेट - CSK vs DC, चेन्नई, 2019

 

IPL इतिहास में किसी एक मैच की दोनों पारी में स्पिनर्स द्वारा चटकाए गए सबसे अधिक विकेट :- 


12 विकेट - KKR vs RCB, कोलकाता, 2023
11 विकेट - KKR vs KXIP, कोलकाता, 2012
11 विकेट - KKR vs DC, कोलकाता, 2018
11 विकेट - CSK vs DC, चेन्नई, 2019

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023, Points Table : बैंगलोर पर जीत से टॉप-3 में पहुंची KKR, कोहली की टीम को भारी नुकसान, जानें अंकतालिका का हाल

IPL 2023: KKR के खिलाफ मुकाबले के बीच RCB को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share