KL Rahul : 'गलत कप्तानी कर रहा हूं क्या जो मुझे गेंद मार दी...', जीत के बाद केएल राहुल ने क्यों कहा ऐसा?

 राजस्थान को उसके घरेलू मैदान जयपुर में 10 रन से जीत दर्ज करने के बाद लेकिन केएल राहुल ने एक बड़ी ही दिलचस्प बात कह डाली है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन से पहले भले ही उनके कप्तान केएल राहुल अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन जबसे अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल ने संभाली है. तबसे उनके बल्ले से रन भी निकले हैं और टीम को जीत भी मिली है. राजस्थान के खिलाफ उसके घरेलू मैदान जयपुर में 10 रन से जीत दर्ज करने के बाद लेकिन केएल राहुल ने एक बड़ी ही दिलचस्प बात कह डाली है.

 

राजस्थान के खिलाफ 10 रनों की जीत के बाद राहुल ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के बारे में कहा, "फील्डिंग के दौरान जब मुझे मेरी टीम के एक साथी खिलाड़ी ने थ्रो के दौरान गेंद मारी दी थी मुझे लगा कि मैं गलत कप्तानी तो नहीं कर रहा हूं." इतना कहते ही सभी हंसने लगे. 

 

हम 10 रन पीछे रह गए 


राहुल ने आगे कहा, "10 ओवर के बाद हमें लगा कि 165 इस मैदान पर अच्छा स्कोर होगा. इसलिए हम 160 रनों का टारगेट लेकर चल रहे थे. फिर भी 10 से 15 रन कम ही बने. राजस्थान की टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में काफी क्वालिटी है. मैदान में ओस नहीं थी. जिससे दोनों टीमों को फायदा हुआ."

 

राहुल ने बताया टर्निंग पॉइंट 


राहुल ने आगे टर्निंग पॉइंट के बारे में कहा, "संजू सैमसन का रन आउट होना और उसके बाद लगातार राजस्थान के विकेट बैक टू बैक गिरना. मेरे हिसाब से मैच का टर्निंग पॉइंट रहा. जहां से हम मैच में वापसी कर सके और जीत मिली. हमारा यही टारगेट था कि राजस्थान के टॉप-4 विकेट जल्दी लेने पड़ेंगे तभी मैच में बने रह सकते हैं."

 

ऐसा रहा मैच का हाल 


वहीं मैच की बात करें तो 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय राजस्थान का स्कोर एक समय 13वें ओवर में 93 रन पर एक विकेट था. लेकिन तभी संजू सैमसन सिर्फ दो रन बनाकर रन आउट हो गए और इसके बाद देखते ही देखते 48 रन के भीतर राजस्थान के 5 विकेट गिर गए थे. जिससे वह मैच में पिछड़ते चले गए और राजस्थान की टीम 144 रन ही बना सकी. लखनऊ के लिए सबसे अधिक तीन विकेट आवेश खान ने लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023, Points Table : राजस्थान पर जीत से भी टॉप का स्थान नहीं छीन सकी लखनऊ, जानें अंक तालिका का हाल

RR vs LSG : 48 रन पर गिरे 5 विकेट तो लखनऊ से हारी राजस्थान, निराश कप्तान संजू सैमसन ने कहा - 9 से 10 ओवर के बाद....

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share