नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मौजूदा 16वें सीजन को लेकर एक चर्चा अब आम हो गई है. यूं तो आईपीएल (IPL 2023) के हर मैच से पहले संभावित विजेता को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो जाता है लेकिन टूर्नामेंट में जब भी लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम मैदान पर कदम रखती है हर किसी के होठों पर सिर्फ एक ही सवाल होता है... कि क्या अब केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला चलेगा? लेकिन अक्सर कहा जाता है कि उम्मीदें हमेशा नतीजों से बेहतर होती है. लखनऊ के कप्तान के लिए भी ऐसा ही रहा. हर मैच से पहले उम्मीद यही होती है कि अब तो केएल राहुल का बल्ला जरूर चलेगा लेकिन नतीजों में कहानी कुछ और ही रहती.
ADVERTISEMENT
आलम ये है कि राहुल ने आईपीएल 2023 के चार मैचों में 81 गेंद पर कुल 81 ही रन बनाए हैं. यानि 100 की बेहद मामूली स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले राहुल की औसत भी 20.25 का ही रहा है. वो तो भला हो काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन का जिनकी बदौलत लखनऊ की टीम अब 4 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि 4 मैच में 100 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाने वाले राहुल खुद पर उठ रहे इन चार तीखे सवालों से पीछा छुड़ा लेंगे.
1. दूसरे ओपनर पर बन रहा दबाव
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल की नाकामयाबी का सबसे ज्यादा असर पड़ता है उनके साथी ओपनर पर. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के पहले मैच में मेयर्स ने 38 गेंद पर 73 रनों की विस्फोटक पारी से टीम को न केवल जीत दिलाई बल्कि राहुल के 8 रनों पर आउट होने पर किसी का ध्यान भी नहीं जाने दिया. चेन्नई के खिलाफ दूसरे मैच में भी मेयर्स ने 22 गेंदों पर 53 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. यहां अगर राहुल 18 गेंद पर 20 की बजाय थोड़े ज्यादा रन बना देते तो लखनऊ को 12 रन से ये मैच गंवाना नहीं पड़ता. यहां तक कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जब टीम को सिर्फ 122 रनों का लक्ष्य मिला तब भी राहुल ने 31 गेंदों की पारी में 35 ही रन बनाए. जबकि चौथे नंबर पर उतरे क्रुणाल पंड्या ने 23 गेंद पर ही 34 रन बना दिए थे. यहां राहुल को ये समझना होगा कि रन बनाने की जिम्मेदारी हर बार साथी ओपनर पर नहीं डाली जा सकती.
2. मिडिल ऑर्डर पर पड़ रहा भारी बोझ
इस बात में कोई रॉकेट साइंस नहीं है कि बिना तेज शुरुआत के मैच जीतना या मैच में वापसी करना लगभग नामुमकिन होता है. राहुल का बल्ला पूरी तरह खामोश है, साथी ओपनर काइल मेयर्स को 2 मैचों में बेनिफिट ऑफ दाऊट दिया जा सकता है. ऐसे में बैंगलोर के खिलाफ स्टोइनिस और पूरन ने असाधारण पारियां नहीं खेली होती तब राहुल खुद से नजरें कैसे मिला पाते? लेकिन राहुल के फ्लॉप शो का बोझ टीम का मिडिल ऑर्डर भी आखिर कब तक उठाएगा या उठा पाएगा?
3. क्या डोल रहा बाकी खिलाड़ियों का भी आत्मविश्वास
कप्तान का रन न बना पाना टीम के बाकी सदस्यों का हौसला भी तोड़ता है. आखिर कोई भी टीम अपने कप्तान को हमेशा ही उम्मीदभरी नजरों से देखती है. ऐसे में राहुल की नाकामयाबी टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी गंभीर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. इसके लिए और भी जरूरी हो जाता है कि राहुल जल्द से जल्द अपनी सोच और खेलने का तरीका बदलें.
4. केएल राहुल की लगातार खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए भी खतरे की घंटी
केएल राहुल की खराब फॉर्म सिर्फ उनकी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के लिए भी बड़ी चिंता की बात है. टीम इंडिया को अगले कुछ महीनों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप खेलना है और इसके लिए बेहद जरूरी है कि राहुल उससे पहले पूरी तरह फॉर्म में वापस आ जाएं.
IPL 2023 में केएल राहुल का प्रदर्शन
- दिल्ली के खिलाफ 12 गेंद पर 8 रन बनाए.
- चेन्नई के खिलाफ 18 गेंद पर 20 रन बनाए.
- हैदराबाद के खिलाफ 31 गेंद पर 35 रन बनाए.
- बैंगलोर के खिलाफ 20 गेंद पर 18 रन बनाए.